Sunday 20 January 2019

चीन की कम्पनियों में कर्मचारियों की स्थिति .....

चीन की कम्पनियों में कर्मचारियों की स्थिति .....
चीन के बारे में एक नई बात का पता चला है जिसकी जानकारी मुझे विगत में कभी नहीं मिली, हालाँकि मैं अब तक चार बार चीन की यात्रा कर चुका हूँ| वहाँ किसी कंपनी के कर्मचारी यदि अपने लक्ष्य (Target) को प्राप्त नहीं करते तो उन्हें बहुत बुरी सजा दी जाती है| कर्मचारियों को एक लाइन में खड़ा कर के उन के गालों पर थप्पड़ लगवाये जाते हैं, या सभी के पिछवाड़ों पर डंडों से पीटा जाता है| फिर कर्मचारियों को भरी सड़क पर चौपाये पशुओं की तरह घुटनों के बल चलने को बाध्य कर अपमानित किया जाता है| किसी भी कम्पनी के लिए उसके कर्मचारी एक खरीदे हुए गुलाम से अधिक नहीं होते| यह तो पता था कि वहाँ की जेलों में कैदियों से पशुओं की तरह काम करवाया जाता है जिसका उन्हें कोई पारिश्रमिक नहीं मिलता| इसी लिए चीनी माल इतना सस्ता और हल्का होता है|
भारत के धूर्त साम्यवादी बड़ी बड़ी समता की झूठी बातें कहते हैं|
१८ जनवरी २०१९

No comments:

Post a Comment