Friday, 7 March 2025

पंचमुखी महादेव का रहस्य ---

 पंचमुखी महादेव का रहस्य ---

.
मुझे पंचमुखी महादेव पर कुछ लिखने की प्रेरणा भगवान से हो रही है, इसीलिए लिख रहा हूँ। इसे वे ही उन्नत साधक समझ पाएंगे, जो योगमार्ग की साधना करते हैं। योगमार्ग की उच्चतम साधना ही पंचमुखी महादेव के ध्यान द्वारा दर्शन, उनमें समर्पण और उनकी परमज्योति का भेदन है, जिसके पश्चात जीव स्वयं शिव हो जाता है। उसका कोई पृथक अस्तित्व नहीं रहता। सारे योगी पञ्चमुखी महादेव का ही ध्यान करते हैं।
.
गुरु की आज्ञा से हम भ्रूमध्य में ध्यान करते हैं। ध्यान करते करते गुरुकृपा से एक दिन एक ब्रह्मज्योति ध्यान में प्रकट होती है, उसका रंग आरंभ में धुंधला सफेद होता है, जो कुछ महीनों पश्चात बहुत प्रखर गहरा चमकीला सफेद हो जाता है। वह ज्योति एक सफेद पञ्चकोणीय नक्षत्र में परिवर्तित हो जाती है जिसके चारों ओर एक नीला आवरण होता है। वह नीला आवरण - एक स्वर्णिम आवरण से घिरा रहता है। यह पञ्चकोणीय नक्षत्र ही अपने इन श्वेत, नीले और स्वर्णिम आवरणों के साथ -- पञ्चमुखी महादेव हैं, जो योगियों के आराध्य हैं। इनके ध्यान से स्वतः ही प्रणव का नाद सुनाई देने लगता है।
.
यह स्वर्णिम आभा -- सृष्टिकर्ता भगवान ब्रह्मा जी की है। यह नीली आभा -- भगवान विष्णु जी की है, और यह चमकीले श्वेत पंचकोणीय श्वेत नक्षत्र -- स्वयं भगवान परमशिव हैं, जो पंचमुखी महादेव के रूप में दर्शन दे रहे हैं। ये ही मेरे आराध्य देव हैं, जिनका ध्यान मुझे निमित्त बनाकर निरंतर वे स्वयं कर रहे हैं। हर समय उन्हीं की चेतना में रहना ही मेरी उपासना है। उनके सिवाय मुझे कुछ भी अन्य का ज्ञान नहीं है।
.
त्रिनेत्रधारी पञ्चमुखी महादेव के पांचों मुखों के नाम — सद्योजात, वामदेव, तत्पुरुष, अघोर और ईशान हैं, जिनसे पांच तत्वों -- जल, वायु, अग्नि, आकाश, और पृथ्वी की उत्पत्ति हुई है। भगवान शिव के ये पांच मुख -- पंचतत्व हैं।
सद्योजात -- पृथ्वी-तत्व मूलाधार चक्र है। वामदेव -- जल-तत्व स्वाधिष्ठान चक्र है। अघोर -- अग्नि-तत्व मणिपुर चक्र है। तत्पुरुष -- वायु-तत्व अनाहत चक्र है। ईशान -- आकाश-तत्व विशुद्धि चक्र है।
.
शास्त्रों में इन पांचों मुखों की आराधना के पृथक पृथक बीजमंत्र और मंत्र हैं, जिनका जप इनकी आराधना के लिए किया जाता है।
इनकी साधना की विधि और मंत्र जानने के लिए किन्हीं ब्रह्मनिष्ठ श्रौत्रीय आचार्य की शरण लेनी होगी। बड़ी विनम्रता से उनके श्रीचरणों में बैठकर उपदेश और आदेश लें। जितना मुझे बताने का आदेश मिला, उतना ही मैंने लिखा है।
भगवान परमशिव को नमन !!
महादेव महादेव महादेव !! ॐ तत्सत् !! ॐ ॐ ॐ !!
कृपा शंकर
९ मार्च २०२३

"You be what I am" ---

 

"You be what I am"
.
जिन्होंने कभी जन्म ही नहीं लिया, उनकी कभी मृत्यु भी नहीं हो सकती। वे परमशिव के साथ एक हैं। उन का ध्यान हमें इस देह की चेतना से मुक्त कर सकता है।
महादेव महादेव महादेव ! ॐ ॐ ॐ !!
एक दिन ध्यान में अचानक ही गुरु महाराज की परम तेजस्वी छवि सामने आई। उनके चेहरे पर अवर्णनीय तेज था। उन्होंने मुझे खूब देर तक देखा, और आंग्ल भाषा में एक आदेश दिया -- "You be what I am", और चले गए। उनके कहने का पूरा अभिप्राय मैँ समझ गया। उनके कहने का अभिप्राय था कि - "मैं ईश्वर के साथ एक हूँ, तुम भी ईश्वर को प्राप्त करो, अन्य बातों की ओर ध्यान मत दो, जो मैं हूँ वह तुम बनो।"
.
उस दिन से मुझे बोध हो गया कि गुरु कोई शरीर नहीं होता। वे एक तत्व होते हैं जो विभिन्न देहों में हमारे मार्गदर्शन के लिए आते हैं। तब से उनसे पृथकता का बोध कभी नहीं हुआ। ईश्वर में वे मेरे साथ एक है, और मैं भी उनके साथ एक हूँ। मेरे इस जीवन का एकमात्र लक्ष्य ईश्वर की प्राप्ति है, अन्य सब विक्षेप है। हम एक निमित्त मात्र हैं, सारी साधना तो हमें माध्यम बना कर भगवान स्वयं कर रहे हैं। वे ही गुरु हैं जो हम से कभी पृथक नहीं हो सकते।
.
ॐ तत्सत् !! ॐ गुरु !! ॐ ॐ ॐ !!
कृपा शंकर
७ मार्च २०२३

शिवरात्रि की अनंत शुभ कामनाएँ ---

 शिवरात्रि की अनंत शुभ कामनाएँ ---

"ॐ नमः शम्भवाय च मयोभवाय च नमः शंकराय च।
मयस्कराय च नमः शिवाय च शिवतराय च॥"
.
जीवन का मूल उद्देश्य है -- शिवत्व की प्राप्ति। शिवत्व को कैसे प्राप्त करें? इस का उत्तर है -- कूटस्थ में ओंकार रूप में परमशिव का ध्यान। यह किसी कामना की पूर्ती के लिए नहीं, बल्कि कामनाओं के नाश के लिए है। आते जाते हर साँस के साथ उनका चिंतन-मनन और समर्पण -- उनकी परम कृपा की प्राप्ति करा कर आगे का मार्ग प्रशस्त कराता है। जब मनुष्य की ऊर्ध्व चेतना जागृत होती है, तब उसे स्पष्ट ज्ञान हो जाता है कि संसार की सबसे बड़ी उपलब्धि है -- कामना और इच्छा की समाप्ति।
.
जीवन में अंधकारमय प्रतिकूल झंझावात आते ही रहते हैं, जिनसे हमें विचलित नहीं होना चाहिए। इनसे तो हमारी प्रखर चेतना ही जागृत होती है, व अंतर का सौंदर्य और भी अधिक निखर कर बाहर आता है। किसी भी परिस्थिति में अपनी नियमित आध्यात्मिक उपासना न छोड़ें। बड़ी कठिनाई से हमें भगवान की भक्ति का यह अवसर मिला है। कहीं ऐसा न हो कि हमारी ही उपेक्षा से भगवान को पाने की हमारी अभीप्सा ही समाप्त हो जाए। कभी भी विचलित न हों। हम सब सच्चिदानंद परमात्मा परमशिव की ही अभिव्यक्तियाँ हैं।
.
श्रुति भगवती कहती है -- ‘शिवो भूत्वा शिवं यजेत्’ यानि शिव बनकर शिव की उपासना करो। जिन्होने वेदान्त को निज जीवन में अनुभूत किया है वे तो इस तथ्य को समझ सकते हैं, पर जिन्होने गीता का गहन स्वाध्याय किया है वे भी अंततः इसी निष्कर्ष पर पहुंचेंगे। तत्व रूप में शिव और विष्णु में कोई भेद नहीं है। गीता के भगवान वासुदेव ही वेदान्त के ब्रह्म हैं। वे ही परमशिव हैं।
.
"शिव" का अर्थ शिवपुराण के अनुसार -- जिन से जगत की रचना, पालन और नाश होता है, जो इस सारे जगत के कण कण में संव्याप्त है, वे शिव हैं। जो समस्त प्राणधारियों की हृदय-गुहा में निवास करते हैं, जो सर्वव्यापी और सबके भीतर रम रहे हैं, वे ही शिव हैं।
.
साधना की दृष्टि से हिन्दू धर्म में चार रात्रियों का बड़ा महत्व है -- कालरात्रि (दीपावली), दारुणरात्रि (होली), मोहरात्रि (जन्माष्टमी), और महारात्रि (महाशिवरात्रि)। इन रात्रियों को की गई उपासना कई गुना अधिक फलदायी होती हैं। महाशिवरात्रि शिव तत्व की उपासना के लिए है। अगम्य और अति गूढ शिव तत्व को समझाने के लिए अनेक कथा-कहानियाँ रची गई हैं। महत्व साधना का है, न कि किसी प्रकार के आडंबर का।
महाशिवरात्रि पर दिन में थोड़ा विश्राम कर लें, और रात भर शिवभाव में स्थित होकर शिव की उपासना करें। शिवकृपा होगी।
कृपा शंकर
७ मार्च २०२४