Monday, 10 February 2025

भारत का साम्यवाद, समाजवाद और धर्मनिरपेक्षतावाद ---

 भारत का साम्यवाद, समाजवाद और धर्मनिरपेक्षतावाद ---

(१) भारत का साम्यवाद है -- खुद का माल तो अपना, और दूसरे का भी अपना। भारत के साम्यवादियों ने ही नहीं पूरे विश्व के साम्यवादियों ने दुनिया को जितना मुर्ख बनाया है, उतना तो किसी ने भी नहीं बनाया है। 

(२) भारत का समाजवाद है -- खुद के परिवार को और खुद की जाति को तो आगे बढ़ाओ, बाकी गए भाड़ में। असली समाजवादी तो बहुत पहिले मर गये थे, मुलायम सिंह अंतिम समाजवादी थे। 

(३) भारत का धर्मनिरपेक्षतावाद है -- जो हिन्दुओं की जितनी काट करे, हिन्दुओं की जितनी आलोचना व निंदा करे, और हिन्दुओं की जितनी हानि करे, वह उतना ही बड़ा धर्मनिरपेक्ष है। 

सुषुम्ना के सात चक्रों की अग्नियों के साथ विश्वरूपमहाग्नि में हवन ---

 सुषुम्ना के सात चक्रों की अग्नियों के साथ विश्वरूपमहाग्नि में हवन ---

.
मूलाधार चक्र ........ ॐ दक्षिणाग्नये स्वाहा | इदं ते न मम ||
स्वाधिष्ठान चक्र ...... ॐ गृहपतिअग्नये स्वाहा | इदं ते न मम ||
मणिपुर चक्र ..........ॐ वैश्वानरअग्नये स्वाहा | इदं ते न मम ||
अनाहत चक्र ......... ॐ आहवनीयअग्नये स्वाहा | इदं ते न मम ||
विशुद्धि चक्र .......... ॐ समिद्भवनअग्नये स्वाहा | इदं ते न मम ||
आज्ञा चक्र ............. ॐ ब्रह्माग्नये स्वाहा | इदं ते न मम ||
सहस्रार चक्र ...........ॐ विश्वरूपमहाग्नये स्वाहा | इदं ते न मम ||
.
सभी चक्रों में जो अग्नि प्रज्वलित हैं , वह सबसे ऊपर स्थित विश्वरूप महाग्नि के कारण ही है, उसी में सब की आहुति देनी है|
ॐ तत्सत् !! ॐ ॐ ॐ !!
.
पुनश्चः :---
ॐ। यज्ञेन यज्ञमयजन्त देवास्तानि धर्माणि प्रथमान्यासन्।
ते ह नाकं महिमानः सचन्त यत्र पूर्वे साध्याः सन्ति देवाः ॥ 1 ॥
ॐ। राजाधिराजाय प्रसह्यसाहिने नमो वयं वैश्रवणाय कुर्महे।
स मे कामान्कामकामाय मह्यम् कामेश्वरो वैश्रवणो ददातु।
कुबेराय वैश्रवणाय महाराजाय नमः ॥ 2 ॥
ॐ स्वस्ति। साम्राज्यं भौज्यं स्वाराज्यं वैराज्यं पारमेष्ठ्यं राज्यं
माहाराज्यमाधिपत्यमयं समंतपर्यायी स्यात्सार्वभौमः सार्वायुष
आंतादापरार्धात्पृथिव्यै समुद्रपर्यंताया एकराळिति ॥ 3 ॥
तदप्येषः श्लोकोऽभिगीतो। मरुतः परिवेष्टारो मरुत्तस्यावसन् गृहे।
आविक्षितस्य कामप्रेर्विश्वे देवाः सभासद इति ॥ 4 ॥
.
१० फरवरी २०१९
.
(MOST IMPORTANT PART OF KRIYA IS HIDDEN IN THE POST.)
Our head is at the north, and the bottom center is at the south. Inside the spine is the river Ganga. This is the real metaphorical meaning: in every exhalation you come down the front of the seven centres, and in every inhalation, you go up through the back of the spine. This a fourteen inhalations and exhalations, Fourteen deaths and rebirths. When you are constantly throwing seven flowers from the north (spiritual world) to the south (material world) and rotating them back up from the south to the north, then you have Shanta tanuh (Calm body) . Matsyagandha went home and practiced according to the instructions of her guru.
Excerpts from "Ocean of Divine Bliss-8, page 496" by Paramahamsa Hariharananda ji

हमारी निम्न प्रकृति में और हमारे अवचेतन मन में बहुत अधिक विकार भरे पड़े हैं, उन से मुक्त कैसे हों?

 हमारी निम्न प्रकृति में और हमारे अवचेतन मन में बहुत अधिक विकार भरे पड़े हैं, उन से मुक्त कैसे हों? उन से मुक्त हुए बिना कोई आध्यात्मिक प्रगति नहीं हो सकती| इसके लिए अनेक साधनायें हैं| इस विषय पर मेरा अनेक महात्माओं के साथ विचार-विमर्श और सत्संग हुआ है| सब ने अपने-अपने मतानुसार अपने विचार व्यक्त किए हैं| कोई भी साधक जो भी साधना करे, अपनी-अपनी गुरुपरंपरानुसार किन्हीं सिद्ध आचार्य के मार्गदर्शन में ही करें|

.
हमारी देह में अज्ञान की तीन ग्रंथियाँ हैं -- ब्रह्मग्रंथि (मूलाधार चक्र), विष्णुग्रंथि (अनाहत चक्र) और रुद्रग्रन्थि (आज्ञा चक्र)| इनके भेदन के बिना अज्ञान को नष्ट नहीं किया जा सकता| इसके लिए अनेक उपाय स्वनामधान्य आचार्यों ने बताए हैं, जैसे ---
(१) नवार्ण मंत्र का जप और महासरस्वती, महालक्ष्मी, व महाकाली की उपासना|
(२) षड़चक्रों में द्वादशाक्षरी भागवत मंत्र का जप|
(३) आज्ञाचक्र में भगवती महाकाली के बीजमंत्र का जप|
(४) गायत्री मंत्र की साधना|
.
मैं पुनश्च: यह कहना चाहता हूँ कि आप जो भी साधना करें वह अपनी-अपनी गुरुपरंपरानुसार किन्हीं अधिकृत सिद्ध आचार्य के मार्गदर्शन में ही करें| किसी पुस्तक, व्हाट्सएप्प, फेसबुक, ट्वीटर आदि पर पढ़कर न करें| फेसबुक पर ब्रह्मज्ञान नहीं मिल सकता| सिर्फ प्रेरणा मिल सकती है| ॐ तत्सत् !!
१० फरवरी १९२१

लक्ष्य दूर नहीं, अति समीप है --- .

 लक्ष्य दूर नहीं, अति समीप है ---

.
मायावी झंझावातों और अपनी स्वयं की उदासीनता के कारण इस रथ रूपी वाहन की गति मंद पड़ गई थी, व एक अस्थायी भटकाव आ गया था। अपनी स्थिति और दिशा का अब मुझे सही बोध है। पुनश्च: योगारूढ़ होकर अपने लक्ष्य परमशिव की ओर तीव्र गति से अग्रसर हूँ। स्वयं भगवान वासुदेव ने अपने हाथों से इस रथ की बागडोर संभाल ली है, अतः निश्चिंत हूँ। लक्ष्य मेरे समक्ष है, कहीं कोई अवरोध नहीं है।
.
स्कन्द पुराण के अनुसार --
"दोलायमानं गोविन्दं मञ्चस्थं मधुसूदनम्। रथस्थं वामनं दृष्ट्वा पुनर्जन्म न विद्यते।"
अर्थात् जो दोलायमान गोविन्द, और मञ्चस्थ मधुसूदन को, तथा रथ में स्थित वामन को देखता है, उसका पुनर्जन्म नहीं होता।
सरलतम शब्दों में -- इस शरीर रूपी रथ में जो सूक्ष्म आत्मा को देखता है उसका पुनर्जन्म नहीं होता।
मेरे मित्र जो इन पंक्तियों को पढ़ रहे हैं, उनसे मेरा करवद्ध निवेदन है कि वे कभी भी समय निकाल कर भगवान वासुदेव का ध्यान करते हुए श्रीमद्भगवद्गीता के आठवें अध्याय का स्वाध्याय तब तक करें, जब तक वह उनके निज जीवन का एक भाग ही न बन जाए। उनके जीवन की धारा ही बदल जाएगी। यह भगवान का आश्वासन है।
.
मेरी कोई आकांक्षा नहीं है। इसलिए मेरा कोई भरोसा नहीं है कि मैं इस मंच पर या अन्य कहीं भी फिर कभी दिखाई दूँ या न दूँ। मेरा समर्पण पूर्ण हो। भगवान श्रीहरिः जैसा भी चाहते हैं, वही हो। निज चेतना में मैं उनके साथ एक हूँ।
ॐ तत्सत् !! ॐ ॐ ॐ !!
कृपा शंकर
१० फरवरी २०२३