बिना पैंदे के लोटे की तरह हम न बनें .....
=======================
बिना पैंदे के लोटे की तरह हम न बनें जिसे कोई भी चाहे जैसी दिशा में ही गुड़ा दे यानि झुका दे ... प्राचीन भारत में बालकों को उपदेश दिया जाता था ... "अश्मा भव परशुर्भव हिरण्यमस्तृतं भव"| यानि चट्टान की तरह अडिग और शक्तिशाली बन (समुद्र में खड़ी चट्टान पर सागर की प्रचंड लहरें बड़े वेग से टक्कर मारती हैं, पर चट्टान पर उसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता|), परशु की तरह तीक्ष्ण बन (परशु पर कोई गिरे वह कट जाए और परशु जिस पर गिरे वह भी कट जाए), स्वर्ण की तरह पवित्र बन (जिसे कोई अपवित्र न कर सके)|
.
पता नहीं भारत में क्लीव कायरता कहाँ से आ गयी? सत्य को समझने का हम प्रयास नहीं करते| स्वयं को झूठे आदर्शों और झूठे नारों, व दूसरे क्या सोचेंगे इस तरह के भ्रामक विचारों से बाँध रखा है|
.
सत्य ही नारायण है, सत्य ही परमात्मा है और सत्य ही सबसे बड़ा गुण है|
दूसरों के कन्धों पर रख कर बन्दूक न चलाएँ| अपनी कमी को दूर करें, दूसरों को दोष न दें|
=======================
बिना पैंदे के लोटे की तरह हम न बनें जिसे कोई भी चाहे जैसी दिशा में ही गुड़ा दे यानि झुका दे ... प्राचीन भारत में बालकों को उपदेश दिया जाता था ... "अश्मा भव परशुर्भव हिरण्यमस्तृतं भव"| यानि चट्टान की तरह अडिग और शक्तिशाली बन (समुद्र में खड़ी चट्टान पर सागर की प्रचंड लहरें बड़े वेग से टक्कर मारती हैं, पर चट्टान पर उसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता|), परशु की तरह तीक्ष्ण बन (परशु पर कोई गिरे वह कट जाए और परशु जिस पर गिरे वह भी कट जाए), स्वर्ण की तरह पवित्र बन (जिसे कोई अपवित्र न कर सके)|
.
पता नहीं भारत में क्लीव कायरता कहाँ से आ गयी? सत्य को समझने का हम प्रयास नहीं करते| स्वयं को झूठे आदर्शों और झूठे नारों, व दूसरे क्या सोचेंगे इस तरह के भ्रामक विचारों से बाँध रखा है|
.
सत्य ही नारायण है, सत्य ही परमात्मा है और सत्य ही सबसे बड़ा गुण है|
दूसरों के कन्धों पर रख कर बन्दूक न चलाएँ| अपनी कमी को दूर करें, दूसरों को दोष न दें|
ॐ तत्सत् | ॐ ॐ ॐ ||
.
पुनश्च: --
पुनश्च: --
महासागरों में विशाल जलयान (Ocean going ships) चलते हैं वे कभी छोटी-मोटी लहरों से विचलित होकर अपनी दिशा या मार्ग (Course) नहीं छोड़ते| जीवन में कैसी भी परिस्थिति हो, हमें विचलित नहीं होना चाहिए| हम स्वयं की और परमात्मा की दृष्टी में क्या हैं, महत्त्व सिर्फ इसी का है| हमारा लक्ष्य परमात्मा है, उसको पाने के मार्ग पर हम चलते रहें, कभी विचलित न हों|
.
बिना पेंदे के मिर्जापुरी लोटे की तरह हम न बनें जिसे कोई किधर भी लुढ़का दे| हम चट्टान की तरह दृढ़ बनें| महासागरों में अकेली खड़ी चट्टानों पर लहरें कितना भयानक आघात करती हैं, पर चट्टान कभी नहीं विचलित होती| वैसे ही हम बनें| हम परशु की तरह तीक्ष्ण भी बनें| कोई हम पर आघात करे तो वह स्वयं ही कट जाए| चाकू खरबूजे पर गिरे या खरबूजा चाकू पर गिरे, कटना खरबूजे को ही है| हमारे में स्वर्ण की सी पवित्रता भी हो| किसी के प्रति कोई दुर्भावना हमारे हृदय में न हो|
१ अक्तूबर २०१७