Friday, 27 June 2025

श्रीमद्भगवद्गीता में अक्षर ब्रह्म की उपासना ---

 श्रीमद्भगवद्गीता में अक्षर ब्रह्म की उपासना ---

.
श्रीमद्भगवद्गीता में भगवान कहते हैं --
"सर्वद्वाराणि संयम्य मनो हृदि निरुध्य च।
मूर्ध्न्याधायात्मनः प्राणमास्थितो योगधारणाम्॥८:१२॥"
"ओमित्येकाक्षरं ब्रह्म व्याहरन्मामनुस्मरन्।
यः प्रयाति त्यजन्देहं स याति परमां गतिम्॥८:१३॥"
"अनन्यचेताः सततं यो मां स्मरति नित्यशः।
तस्याहं सुलभः पार्थ नित्ययुक्तस्य योगिनः॥८:१४॥"
अर्थात् - "सब (इन्द्रियों के) द्वारों को संयमित कर मन को हृदय में स्थिर करके और प्राण को मस्तक में स्थापित करके योगधारणा में स्थित हुआ॥"
"जो पुरुष ओऽम् इस एक अक्षर ब्रह्म का उच्चारण करता हुआ और मेरा स्मरण करता हुआ शरीर का त्याग करता है वह परम गति को प्राप्त होता है॥"
""हे पृथानन्दन ! अनन्यचित्तवाला जो मनुष्य मेरा नित्य-निरन्तर स्मरण करता है, उस नित्ययुक्त योगीके लिये मैं सुलभ हूँ अर्थात् उसको सुलभतासे प्राप्त हो जाता हूँ।"
.
भगवान ने गीता में ओंकार को अक्षर ब्रह्म बताया है। श्रुति भगवती यानि सारे उपनिषद् ओंकार की महिमा से भरे पड़े हैं। योग सूत्रों में इसे परमात्मा का वाचक बताया है -- तस्य वाचकः प्रणवः॥१:२७॥"
इसलिए अपनी अपनी गुरु-परम्परानुसार गुरु के आदेश से गुरु की बताई हुई विधि से अक्षर ब्रह्म ओंकार का का निरंतर अनुस्मरण और नामजप करते रहना चाहिए|
.
जब प्रणव का अनहद नाद अंतर में सुनाई देना आरम्भ कर दे तब पूरी लय से उसी में तन्मय हो जाना चाहिए। निरंतर उसी को पूरी भक्ति और लगन से सुनना चाहिए। पूरा बचा हुआ जीवन इसी की साधना में लगा देना चाहिए। जब भी समय मिले एकांत में पवित्र स्थान में सीधे होकर बैठ जाएँ। दृष्टी भ्रूमध्य में हो, दोनों कानों को अंगूठों से बंद कर लें, छोटी अंगुलियाँ आँखों के कोणे पर और बाकि अंगुलियाँ ललाट पर। आरम्भ में अनेक ध्वनियाँ सुनाई देंगी। जो सबसे तीब्र ध्वनी है उसी को ध्यान देकर सुनते रहो। उसके साथ मन ही मन ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ का मानसिक जाप करते रहो। ऐसी अनुभूति करते रहो कि मानो किसी जलप्रपात की अखंड ध्वनि के मध्य में यानि केंद्र में स्नान कर रहे हो। धीरे धीरे एक ही ध्वनी बचेगी, उसी पर ध्यान करो और साथ साथ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ का निरंतर मानसिक जाप करते रहो। आवश्यकता हो तो कोहनियों के नीचे कोई सहारा लगा लो। कानों को अंगूठों से बंद कर के नियमित अभ्यास करते करते कुछ महीनों में आपको खुले कानों से भी वह प्रणव की ध्वनी सुनने लगेगी। यही नादों का नाद अनाहत नाद है।
.
इसकी महिमा का वर्णन करने में वाणी असमर्थ है। धीरे धीरे आगे के मार्ग खुलने लगेंगे। प्रणव परमात्मा का वाचक है। यही भगवान श्रीकृष्ण की बांसुरी की ध्वनि है जिससे समस्त सृष्टि संचालित हो रही है। इस साधना को वे ही कर पायेंगे जिन के हृदय में परमात्मा के प्रति परम प्रेम है। सारी कामनाओं को यहीं समर्पित कर देना चाहिए। मन में किसी कामना का अवशेष न रहे।
.
जब अनाहत नाद अंतर में सुनना आरम्भ कर दे तब सारे संशय दूर हो जाने चाहिएँ और जान लेना चाहिए कि परमात्मा तो अब मिल ही गए हैं। अवशिष्ट जीवन उन्हीं को केंद्र बिंदु बनाकर, पूर्ण भक्तिभाव से उन्हीं को समर्पित होकर व्यतीत करना चाहिए।
ॐ तत्सत् ! ॐ ॐ ॐ !!
कृपा शंकर
२८ जून २०२२

समझ में तो यही आता है कि परमशिव के संकल्प से इस भौतिक संसार की रचना मूलतः ऊर्जा और प्राण से ही हुई है।

समझ में तो यही आता है कि परमशिव के संकल्प से इस भौतिक संसार की रचना मूलतः ऊर्जा और प्राण से ही हुई है। यह भौतिक सृष्टि ऊर्जा-खंडों का ही घनीभूत रूप है। इस भौतिक सृष्टि की रचना ऊर्जा के प्रवाह, गति, और विभिन्न आवृतियों पर हो रहे स्पंदन, ऊर्जा खंडों के जुड़ाव और बिखराव से हुई है। किसी भी अणु में कितने इलेक्ट्रॉन हैं, वे ही तय करते हैं कि उनसे बने पदार्थों का स्वरूप क्या हो। और भी बहुत सारे अनसुलझे रहस्य हैं।

.
प्राण तत्व ने पूरी सृष्टि को जीवंत कर रखा है। उसकी अनुभूति तो ध्यान में सभी साधकों को होती है, लेकिन उसे समझने की बौद्धिक क्षमता कम से कम मुझ अकिंचन में तो नहीं है। अथर्ववेद में एक प्राण-सूक्त भी है, जिसे समझना मेरी बौद्धिक क्षमता से परे है।
.
मेरे लिए सूक्ष्म देह में यह प्राणशक्ति ही भगवती, जगन्माता है, जिसने सारी सृष्टि को धारण कर रखा है। जगन्माता के सारे सौम्य और उग्र रूप प्राण के ही हैं। प्राणशक्ति के रूप में मैं भगवती महाकाली को नमन करता हूँ, जो अपनी अनुभूति कुंडलिनी के रूप में कराती रहती हैं।
.
हे भगवती ! मैं आते हुए प्राण, जाते हुए प्राण, और स्थिर प्राण -- सब में आप को नमन करता हूँ। सब स्थितियों और सब कालों में हे भगवती प्राणशक्ति, तुम्हें नमन। मैं सदा आते-जाते तुझ पर दृष्टि रखता हूँ। तेरे आने और जाने की गति के साथ अपनी मनोवृत्ति को लाता और ले-जाता रहता हूँ। तेरे आने-जाने के साथ मेरा अजपा-जप और परमशिव का ध्यान हो जाता है। मैं तुझे तेरी सब स्थितियों में और सब कालों में नमन करता हूँ।
ॐ तत्सत्॥ ॐ ॐ ॐ॥
कृपा शंकर
२८ जून २०२२

हे प्राण ! तुम्हें नमस्कार !! तुम्हीं मेरे जीवन हो ---

 हे प्राण ! तुम्हें नमस्कार !! तुम्हीं मेरे जीवन हो ---

.
अथर्ववेद का ११ वां काण्ड प्राण-सूक्त है, जिसके भार्गव और वैदर्भि ऋषि हैं, प्राण देवता हैं, और अनुष्टुप छंद है। इसमें कुल २६ मंत्र है। परमात्मा की परम कृपा से प्राण-तत्व का रहस्य यदि समझ में आ जाये तो सृष्टि के सारे रहस्य और सब कुछ अपने आप ही समझ में आ जाता है। फिर इस सृष्टि में जानने योग्य अन्य कुछ भी नहीं रह जाता है।
.
पिछले कुछ दिनों में मैंने प्राण-तत्व पर दो लेख लिखे हैं। अतः और लिखने की आवश्यकता अनुभूत नहीं करता। मैं आते हुए प्राण, जाते हुए प्राण, और स्थिर प्राण -- सब को नमस्कार करता हूँ। सब स्थितियों और सब कालों में हे प्राण ! तुम्हें नमस्कार। हे प्राण ! मैं सदा आते-जाते तुझपर दृष्टि रखता हूँ। तेरे आने और जाने की गति के साथ अपनी मनोवृत्ति को लाता और ले-जाता रहता हूँ। तेरे आने-जाने के साथ मेरा अजपा-जप हो जाता है। मैं तुझे तेरी सब स्थितियों में और सब कालों में नमस्कार करता हूँ। ॐ ॐ ॐ !!
कृपा शंकर
२८ जून २०२१

ज्ञान प्राप्ति के लिए श्रौत्रीय और ब्रहमनिष्ठ सद्गुरू के पास जाना चाहिये ---

 ज्ञान प्राप्ति के लिए श्रौत्रीय और ब्रहमनिष्ठ सद्गुरू के पास जाना चाहिये ---

वेद वाक्य सर्वोच्च और अंतिम प्रमाण हैं। श्रुति भगवती स्पष्ट कहती है कि ज्ञान प्राप्ति के लिए श्रौत्रीय और ब्रहमनिष्ठ सद्गुरू के पास जाना चाहिए| अर्थात जो ब्रहमनिष्ठ और श्रौत्रीय है वही सदगुरु हो सकता है|.....
तद्विज्ञानार्थं स गुरुमेवाभिगच्छेत् समित्पाणिः श्रोत्रियं ब्रह्मनिष्ठम्॥ [ - मुण्डक उपनिषद् 1.2.12].
.
गुरु शब्द का अर्थ गुरुगीता में इस प्रकार दिया है .....
"गुकारश्चान्धकारो हि रुकारस्तेज उच्यते| अज्ञानग्रासकं ब्रह्म गुरुरेव न संशयः||
गुकारश्चान्धकारस्तु रुकारस्तन्निरोधकृत्| अन्धकारविनाशित्वात् गुरुरित्यभिधीयते"
गुकारश्च गुणातीतो रूपातीतो रुकारकः| गुणरूपविहीनत्वात् गुरुरित्यभिधीयते||
गुकारः प्रथमो वर्णो मायादि गुणभासकः| रुकारोऽस्ति परं ब्रह्म मायाभ्रान्तिविमोचकम्||"
२८ जून २०२०

जिसका कभी जन्म ही नहीं हुआ उस परमशिव का ध्यान जीवन-मृत्यु से परे ले जाता है ---

 जिसका कभी जन्म ही नहीं हुआ उस परमशिव का ध्यान जीवन-मृत्यु से परे ले जाता है ---

.
भगवान ने हमें रात्रि सहित एक पूरे दिन में २४ घंटों का समय दिया है| कम से कम उसका आठवाँ भाग यानि तीन घंटे तो हमें प्रतिदिन निष्काम भाव से उनके ध्यान में बिताने ही चाहियें| यह हम न भूलें कि हमारे ह्रदय में जब तक वे धड़क रहे हैं तभी तक का जीवन है| जिस क्षण वे धड़कना बंद कर देंगे उसके बाद हमारा कुछ भी नहीं रहेगा और एक अज्ञात में जाने को हम बाध्य हो जायेंगे| उस अज्ञात में भी कोई शाश्वत साथी तो होगा ही| वे शाश्वत साथी परमात्मा ही हैं| अभी से उन का साथ हो जाए तो कितना अच्छा हो !
ॐ तत्सत् | ॐ ॐ ॐ ||
कृपा शंकर
२८ जून २०१७

जब प्रणव की अनाहत ध्वनी अंतर में सुनाई देना आरम्भ कर दे --- .

 जब प्रणव की अनाहत ध्वनी अंतर में सुनाई देना आरम्भ कर दे ---

.
जब प्रणव की अनाहत ध्वनी अंतर में सुनाई देना आरम्भ कर दे तब पूरी लय से उसी में तन्मय हो जाना चाहिए| सदा निरंतर उसी को पूरी भक्ति और लगन से सुनना चाहिए| पूरा बचा हुआ जीवन इसी की साधना में लगा देना चाहिए|
जब भी समय मिले एकांत में पवित्र स्थान में सीधे होकर बैठ जाएँ| दृष्टी भ्रूमध्य में हो, दोनों कानों को अंगूठों से बंद कर लें, छोटी अंगुलियाँ आँखों के कोणे पर और बाकि अंगुलियाँ ललाट पर| आरम्भ में अनेक ध्वनियाँ सुनाई देंगी| जो सबसे तीब्र ध्वनी है उसी को ध्यान देकर सुनते रहो| उसके साथ मन ही मन ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ का मानसिक जाप करते रहो| ऐसी अनुभूति करते रहो कि मानो किसी जलप्रपात की अखंड ध्वनि के मध्य में यानि केंद्र में स्नान कर रहे हो| धीरे धीरे एक ही ध्वनी बचेगी उसी पर ध्यान करो और साथ साथ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ का निरंतर मानसिक जाप करते रहो| आवश्यकता हो तो कोहनियों के नीचे कोई सहारा लगा लो| कानों को अंगूठों से बंद कर के नियमित अभ्यास करते करते कुछ महीनों में आपको खुले कानों से भी वह प्रणव की ध्वनी सुनने लगेगी| यही नादों का नाद अनाहत नाद है|
.
इसकी महिमा का वर्णन करने में वाणी असमर्थ है| धीरे धीरे आगे के मार्ग खुलने लगेंगे| प्रणव परमात्मा का वाचक है| यही भगवान श्रीकृष्ण की बांसुरी की ध्वनि है जिससे समस्त सृष्टि संचालित हो रही है| इस साधना को वे ही कर पायेंगे जिन के ह्रदय में परमात्मा के प्रति परम प्रेम है| सारी कामनाओं को यहीं समर्पित कर देना चाहिए| मन में किसी कामना का अवशेष न रहे|
.
जब अनाहत नाद अंतर में सुनना आरम्भ कर दे तब सारे संशय दूर हो जाने चाहिएँ और जान लेना चाहिए कि परमात्मा तो अब मिल ही गए हैं| अवशिष्ट जीवन उन्हीं को केंद्र बिंदु बनाकर, पूर्ण भक्तिभाव से उन्हीं को समर्पित होकर व्यतीत करना चाहिए|
.
ॐ तत्सत् | ॐ ॐ ॐ ||
२८ जून २०१७