भाग्यशाली हैं वे लोग, भगवान जिन की परीक्षा लेता है| भगवान को भी पता है कि उनकी परीक्षा में कोई पास नहीं हो सकता, फिर भी वे मानते ही नहीं हैं, छोटे बच्चे की तरह जिद कर लेते हैं कि परीक्षा लेनी ही है|
अब वे ही जानें, परीक्षा लेने वाले भी वे ही हैं, देने वाले वाले भी वे ही हैं, और पास-फेल करने वाले भी वे ही हैं|