Friday, 24 January 2025

भाग्यशाली हैं वे लोग, भगवान जिन की परीक्षा लेता है ---

भाग्यशाली हैं वे लोग, भगवान जिन की परीक्षा लेता है| भगवान को भी पता है कि उनकी परीक्षा में कोई पास नहीं हो सकता, फिर भी वे मानते ही नहीं हैं, छोटे बच्चे की तरह जिद कर लेते हैं कि परीक्षा लेनी ही है|
अब वे ही जानें, परीक्षा लेने वाले भी वे ही हैं, देने वाले वाले भी वे ही हैं, और पास-फेल करने वाले भी वे ही हैं|
यहाँ तो भगवती के श्रीचरणों में आश्रय लेकर पड़ा हूँ, जो कुछ भी भगवान को करना है, वे करें| वे चाहे जितना भी घमासान करें, फिर भी वे निकटतम से भी अधिक निकट, और प्रियतम से भी अधिक प्रिय हैं| भगवान को भी इतनी बड़ी सृष्टि में कहीं कोई ठिकाना नहीं मिला, जो मेरे ही हृदय में आकर छिपे हुए हैं|
२४ जनवरी २०२१

No comments:

Post a Comment