Friday 25 January 2019

समस्याओं का नहीं, समाधान का चिंतन करें .....

समस्याओं का नहीं, समाधान का चिंतन करें .....
-------------------------------------------------
एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात है जिस पर कृपया अवश्य ध्यान दें| जीवन में हमारे समक्ष अति विकराल समस्याएँ ही समस्याएँ हैं जिनका चिंतन करने से हम अवसादग्रस्त हो सकते हैं| जो भी समस्याएँ हैं, उनका चिंतन करने की बजाय समाधान का चिंतन करें| सर्वश्रेष्ठ समाधान जो हो सकता है उसकी सोचें| फिर उस दिशा में प्रयासरत हो जाएँ|
.
जहाँ तक मेरे व्यक्तिगत जीवन का प्रश्न है, अपने अब तक के निजी अनुभवों से मेरे लिए तो सब समस्याओं का समाधान भगवान ही हैं| मेरी सोच है कि स्वयं भगवान ही समस्याओं के रूप में आये हैं और वे ही समाधान हो सकते हैं| भगवान को ही समाधान करने दो| मेरे समाधान तो भगवान ही हैं|
.
मेरी तो एकमात्र समस्या है ... भगवान की प्राप्ति, अन्य सब समस्याएँ भगवान की ही हैं| संसारी शब्दजाल में मुझे नहीं फंसना है| बिना भगवान के मैं जीना नहीं चाहता| इसी उम्मीद में जी रहा हूँ कि इस क्षण नहीं तो अगले क्षण भगवान अवश्य मिल ही जायेंगे|
ॐ तत्सत् ! ॐ नमो भगवते वासुदेवाय ! ॐ ॐ ॐ !!
कृपा शंकर
२५ जनवरी २०१९