Wednesday, 10 September 2025

"हमारा एकमात्र व्यवहार परमात्मा से है।"

 "हमारा एकमात्र व्यवहार परमात्मा से है।"

युद्धभूमि में सामने शत्रु है तो, भगवान को कर्ता बनाकर बड़े प्रेम से उसका संहार/वध करो, लेकिन मन में घृणा या क्रोध न आने पाये। हमें निमित्त बनाकर भगवान ही उसे नष्ट कर रहे हैं।
मित्र है तो भगवान को ही कर्ता बनाकर उसे अपने हृदय का पूर्ण प्रेम दो। भगवान स्वयं ही सारे सगे-संबंधी, और शत्रु-मित्र के रूप में आते हैं। हमारा एकमात्र व्यवहार परमात्मा से ही है।
११ सितंबर २०२४

श्रीराधा अष्टमी पर सभी का मंगलमय अभिनंदन॥

 श्रीराधा अष्टमी पर सभी का मंगलमय अभिनंदन॥

भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि श्रीराधाष्टमी के नाम से प्रसिद्ध है। इस तिथि को श्री राधाजी का प्राकट्य दिवस माना गया है। श्री राधाजी वृषभानु की यज्ञ भूमि से प्रकट हुई थीं। जय जय श्रीराधे !!
.
पुनश्च: --- श्री राधाजी कौन हैं?
जिस शक्ति ने इस सम्पूर्ण सृष्टि को धारण कर रखा है, वे श्रीराधा जी है। वे भगवान की भक्ति की यानि भगवान के प्रति परमप्रेम की सर्वोच्च अभिव्यक्ति हैं।
११ सितंबर २०२४