Monday 23 January 2017

क्या हम प्रभुकृपा के ऋण से कभी उऋण हो सकते हैं ????? ..........

क्या हम प्रभुकृपा के ऋण से कभी उऋण हो सकते हैं ????? ..........
-----------------------------------------------------------
इसका उत्तर सदा "ना" में मिलेगा| पर मैं इसका उत्तर "हाँ" में दे रहा हूँ| हाँ, हम निश्चित रूप से प्रभु की कृपा से उऋण हो सकते हैं|
प्रभु की कृपा का निरंतर पात्र बने रहने का अनवरत प्रयास करते हुए अन्ततः प्रभु को पूर्ण समर्पित होने पर कोई ऋण नहीं रहता| इसके लिए भक्तिपथ पर चलना अनिवार्य है।
प्रभु की सबसे बड़ी कृपा है उनका प्रेम|
एकमात्र भेंट जो हम भगवान को दे सकते हैं वह है हमारा प्रेम| अन्य हम दे ही क्या सकते हैं? सब कुछ तो उन्हीं का है|
हमारे प्रेम को छोड़कर भगवान के पास सब कुछ है| उन्हें सिर्फ हमारा प्रेम चाहिए, अन्य कुछ भी नहीं|
जल की एक बूँद की सर्वोच्च उपलब्धी है --- महासागर में विलीन हो जाना|
जल की बूँद महासागर में विलीन होकर स्वयं महासागर बन जाती है| इसके लिए क्या वह महासागर की ऋणी है? नहीं, कभी नहीं| उसका उद्गम महासागर से हुआ और वह अन्ततः उसी में विलीन हो गयी| यही उसका नैसर्गिक धर्म था|
वैसे ही जीव की सर्वोच्च उपलब्धि है -- परम शिव से मिलन|
इसे आप भक्त का भगवान से और आत्मा का पररमात्मा से मिलन भी कह सकते हैं|
इसकी प्रथम सीढ़ी है ---- अपना मन प्रभु को समर्पित कर दें|
मन में उसके सिवा किसी अन्य का चिंतन क्या चोरी नहीं होगा?
जब मन समर्पित हो जाएगा तो बुद्धि भी समर्पित हो जायेगी| बुद्धि समर्पित होगी तो चित्त भी समर्पित हो जाएगा| चित्त समर्पित हुआ तो अहंकार भी समर्पित हो जाएगा|
फिर अपने पास अपना कहने को बचा ही क्या है? सब कुछ तो उन्हीं का हो गया| यहाँ आकर सारे ऋण, सारे कर्मफल तिरोहित हो जाते हैं|
यही हमारा सनातन स्वाभाविक धर्म है| यही सार है, बाकी सब इसी का विस्तार है|
हे प्रभु, इतनी कृपा करो करो कि मैं "मैं" ना रहूँ| सब कुछ "तुम" हो जाओ| बस, तुम्ही तुम रहो|
हमारी विषय-वासनाओं का नाश करो, अज्ञान की सब ग्रंथियों का नाश करो, अपने असीम कृपासिंधु से, अपनी करुणा से, अपने परम प्रेम से कभी पृथक ना करो| ॐ ॐ ॐ ||
ॐ श्रीगुरवे नमः |.ॐ नमो भगवते वासुदेवाय |
ॐ नमः शिवाय ! ॐ शिव शिव शिव शिव शिव ! ॐ ॐ ॐ ||
कृपा शंकर
 23 जनवरी2016.

माघ का पवित्र महिना ......

माघ का पवित्र महिना ......
-------------------------
माघ का महिना सबसे पवित्र माह माना जाता है और इस माह में सभी तिथियाँ पवित्र मानी जाती हैं| भगवान् की आराधना के लिए और साधना के लिए यह बहुत ही पवित्र माह है जिसका सभी लाभ उठाएँ|
"माघ मकरगत जब रवि होई। तीरथपतिहिं आव सबु कोई।।
देव दनुज किन्नर नर श्रेनी । सादर मज्जहिं सकल त्रिबेनी ।। "
इस माह में तीर्थराज प्रयाग की त्रिवेणी में स्नान करने का बड़ा महत्व है| पर आध्यात्मिक रूप से यह देह ही तीर्थ है और भ्रूमध्य ही त्रिवेणी संगम है| भ्रूमध्य में ध्यान करना त्रिवेणी संगम में स्नान करने के बराबर है|
माघ मास में सूर्योदय से पूर्व उठकर भगवान का कूटस्थ में खूब ध्यान करें जो बहुत अधिक पुण्यदायी है|
माघ के महीने में होने वाली वर्षा (मावठ) की एक एक बूँद अमृत की बूँद होती है| माघ के महीने में होने वाली वर्षा से भूमि तृप्त हो जाती है| इससे रवि की फसल बहुत अच्छी होती है|
सभी को शुभ कामनाएँ| ॐ ॐ ॐ ||

ह्रदय की बात .....

ह्रदय की बात .....
-----------------
वेदान्त दर्शन के कुछ ऐसे तथ्य हैं जो बुद्धिं से तो समझ में आते हैं पर ह्रदय को उनका बोध नहीं होता| बुद्धि तो वैसा ही कार्य करती है जैसे उसको कोई लिखित परीक्षा उतीर्ण करनी हो जहाँ रटंत विद्या ही काम आती है| पर जब तक ह्रदय को उनका बोध नहीं होता तब तक वे व्यवहारिक जीवन में नहीं उतरते|
.
कुछ ऐसी ही बातें हैं जो जीवन में अब बहुत विलम्ब से ह्रदय को समझ में आ रही हैं| उन पर सार्वजनिक चर्चा का निषेध है| पर ह्रदय उन पर बहुत गहन चिंतन मनन माँग रहा है| ह्रदय की व्याकुलता को शांत करना ही होगा| कुछ पूर्वजन्मों के पुण्यों का उदय हो रहा है| अब साधना पक्ष को और अधिकाधिक गहन करना होगा|
.
पर प्रिय निजात्मगण, मैं सदा आपके साथ रहूँगा| नई प्रस्तुतियाँ नहीं दे पाया तो पुरानी प्रस्तुतियों को ही पुनर्प्रेषित करता रहूँगा| आप मुझे सदा अपने ह्रदय में पाओगे| आप सब में हृदयस्थ परमात्मा को प्रणाम !
.
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय | ॐ नमः शिवाय | ॐ ॐ ॐ ||
कृपा शंकर
पौष पूर्णिमा वि.स.२०७२, 23 जनवरी 2016.