असहमति में उठा मेरा हाथ ---
.
मुझे असहमत होने का अधिकार है। कोई व्यक्ति दुनियाँ की निगाह में चाहे कितना भी महान हो, लेकिन मेरे लिए महान वही है जिसने निज जीवन में परोपकार ही परोपकार किये हैं, और परमात्मा को व्यक्त किया है। जिसके जीवन में कोई भी अनुकरणीय आदर्श नहीं है, वह कभी महान नहीं हो सकता, चाहे सारी दुनियाँ उसे महात्मा कहती हो।
.
एक अश्वेत युवा लंदन में रहते हुए बिना किसी बाधा के श्वेतों के साथ पढ़ सकते हैं, छात्रावास के एक कमरे में रह सकते हैं, एक भोजनालय में भोजन कर सकते हैं, फिर अचानक ही रेलगाड़ी में एक साथ यात्रा करने पर डिब्बे से बाहर फेंक दिये जाते हैं, -- यह बात पचती नहीं है। वही व्यक्ति बाद में उन्हीं गोरों की सेना में सार्जेंट मेजर बनते हैं, और दक्षिण अफ्रीका में ब्रिटिश बोर युद्ध में उन की नियुक्ति एम्बुलेंस यूनिट में होती है। सैनिक वेश में उन का चित्र अंतर्जाल पर उपलब्ध है। आप सार्जेंट मेजर गांधी लिखकर खोज लीजिए।
.
सन १९१५ में ४६ वर्ष की आयु में उनका देशप्रेम जागता है और सैनिक पोशाक (मिलिट्री यूनिफार्म) उतारकर उन्हें बैरिस्टर घोषित कर दिया जाता है। फिर उन्हें शांति और अहिंसा का दूत बनाकर दक्षिण अफ्रीका से सीधे चंपारण (बिहार, भारत) में भेज दिया जाता है। वहाँ वे विवशता में आतंकित कर के बलात् नील उगाने को बाध्य किसानों के आंदोलन का अपहरण कर लेते हैं। यानि हिंसक होते आंदोलन को अहिंसा शांति के आंदोलन में परिवर्तित कर देते हैं।
.
दिन में आधी धोती लपेट कर शांति-अहिंसा के नाम पर भारतीयों की स्वतन्त्रता के लिये होनेवाले हर उग्र आंदोलन की हवा निकाल कर उसे बिना किसी परिणाम के अचानक समाप्त कर देते हैं, और अंग्रेजों को सुख-शांति से रहने देते हैं। दिन में आधी धोती लपेटे अहिंसा के ये पुजारी रात्रि में निर्वस्त्र होकर अपने साथ अपनी बेटी भतीजी के अलावा अनेक महिलाओं के साथ स्वयं पर परीक्षण करने के लिए सोते हैं। शारीरिक संभोग करने की शक्ति को जाँचने के लिये किये गए दुष्कृत्य को ब्रह्मचर्य का प्रयोग कहते हैं। (यह अपनी पुस्तक "सत्य के साथ मेरे प्रयोग" में उन्होंने स्वयं स्वीकार किया है।)
.
मुझे लगता है ये अंग्रेजों के एजेंट थे। अंग्रेजों की प्रेस और प्रचार ने ही इन्हें महान बनाया। अंग्रेजों ने हरेक क्रांतिकारी की भूमि जब्त कर ली थी, लेकिन इन्हें दक्षिण अफ्रीका में, और भारत में -- (वर्धा, साबरमती और नोआखली में) सैंकड़ों एकड़ भूमि निःशुल्क भेंट में दी। जब ये गिरफ्तार होते थे तब सब तरह से सुख-सुविधापूर्ण भवनों में इनको रखा जाता। रेलगाड़ी में यात्रा करते थे तब पूरा डिब्बा आरक्षित होता था। डिब्बा तो प्रथम श्रेणी का ही होता, लेकिन बाहर तृतीय श्रेणी लिख दिया जाता था। जिस बकरी का ये दूध पीते थे, उसको नित्य एक सेर बादाम खिलाया जाता था। नित्य एक सेर बादाम खिलाई हुई बकरी का दूध इनकी भौतिक सामर्थ्य को बनाए रखता।
.
तुर्की के खलीफा अब्दुल मजीद को बापस खलीफा बनाए जाने के लिए इन्होंने खिलाफत आंदोलन आरंभ किया, जिसकी परिणिति मोपलाओं द्वारा केरल में हजारों हिंदुओं की निर्मम हत्या, बलात्कार, और देश के विभाजन के रूप में हुई। देश को बांटने वाला राष्ट्रपिता बन जाता है, और लाखों को मरवा देनेवाला अहिंसा का पुजारी और महात्मा बन जाता है। देश के विभाजन के ये स्वयं दोषी थे, जिसमें लाखों लोगों की हत्या हुई, और करोड़ों लोग विस्थापित हुये। अनशन कर के पाकिस्तान को आपने करोड़ों रुपये दिलवाए, और उसी धन से धनवान बने पाकिस्तान ने भारत पर आक्रमण किया। इनकी धर्म-निरपेक्षता एक ढोंग थी। दिल्ली के मंदिर में कुरान पढ़ने की जिद पूरी करने के लिए ये पुलिस बुला लेते थे, लेकिन कभी मस्जिद में गीता या रामायण पढ़ने की हिम्मत ये नहीं जुटा पाये। पश्चिमी पाकिस्तान से पूर्वी पाकिस्तान जाने के लिए १६ किलोमीटर चौड़े मार्ग को आप बनाना चाहते थे, जिसके दोनों ओर १० कि.मी. तक केवल मुस्लिम ही जमीन खरीद सकते थे। जिद पकड़ कर अनशन कर के आपने देश को ब्लैकमेल ही किया। स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती के हत्यारे को आपने अपना भाई कहा, और उसे बचाया, यह आपका अक्षम्य अपराध था।
.
फिर भी मैं आपको श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ, क्योंकि आप ने देश को नेतृत्व दिया। उस जमाने में सब नेताओं को या तो बंदी बना लिया जाता या उनको फांसी दे दी जाती। कैसे भी आपने अंग्रेजों को अपने अनुकूल रखते हुए देश का नेतृत्व संभाला। आपको उसके लिए धन्यवाद॥ यद्यपि आपका नेतृत्व भारत के लिए विनाशकारी था, क्योंकि आपने एक बहुत बड़ी उलझन और भ्रम की स्थिति उत्पन्न कर दी थी देश में।
आज गांधी-जयंती है। भारत माता की जय॥
२ अक्तूबर २०२१
.
पुनश्च: -- आपका नेतृत्व भारत के लिए विनाशकारी था, क्योंकि आपने एक बहुत बड़ी उलझन और भ्रम की स्थिति उत्पन्न कर दी थी देश में।