सनातन-धर्म (हिन्दू-धर्म) ही भारत की विराट एकता का आधार है, जिसे विदेशी शक्तियाँ नष्ट कर देना चाहती हैं ---
Wednesday, 26 February 2025
सनातन-धर्म (हिन्दू-धर्म) ही भारत की विराट एकता का आधार है, जिसे विदेशी शक्तियाँ नष्ट कर देना चाहती हैं ---
मेरे लिए हिन्दुत्व है -- "भगवत्-प्राप्ति" ---
सत्य-सनातन-धर्म की शिक्षाओं का प्रचार-प्रसार (पुनःप्रतिष्ठा) और वैश्वीकरण इस समय बहुत अधिक आवश्यक है ---
सत्य-सनातन-धर्म की शिक्षाओं का प्रचार-प्रसार (पुनःप्रतिष्ठा) और वैश्वीकरण इस समय बहुत अधिक आवश्यक है। सबसे बड़ी आवश्यकता तो सारे हिंदुओं को तमोगुण से मुक्त करने की है। हिन्दू राजसिक व सात्विक ही हों। धर्मशिक्षा के अभाव में हिन्दू समाज में तमोगुण बहुत अधिक बढ़ गया है। यह तमोगुण ही हिंदुओं के पतन का कारण है।
सनातन धर्म जिसे हम हिन्दुत्व कहते हैं, ही इस राष्ट्र की अस्मिता है जिसकी रक्षा करना हमारा दायीत्व है ---
२० जुलाई २०२२
एक अंतर्राष्ट्रीय षड़यंत्र चल रहा है भारत से हिन्दुत्व (सनातन धर्म) को समाप्त करने का ---
एक अंतर्राष्ट्रीय षड़यंत्र चल रहा है भारत से हिन्दुत्व (सनातन धर्म) को समाप्त करने का। बहाना तो है सभी राष्ट्रनिष्ठ हिन्दू उद्योगपतियों, प्रधानमंत्री व केंद्र में सत्तासीन दल को हटा कर विदेश नियंत्रित सरकार की स्थापना करने का, लेकिन असली उद्देश्य है भारत से सनातन (हिन्दू) धर्म को नष्ट करने का। सनातन धर्म ही भारत की रक्षा कर रहा है। सनातन धर्म ही नहीं रहेगा तो भारत, भारत ही नहीं रहेगा।
एक ऐसी गुफा जिसमें वह समस्त खजाना छिपा है, जिसे हम ढूँढ रहे हैं ---
एक ऐसी गुफा जिसमें प्रवेश से आप भयभीत होते हो, पर जिसमें वह समस्त खजाना छिपा है, जिसे आप ढूंढ रहे हो ---
हिंदुत्व आध्यात्म पर आधारित ईश्वरीय व्यवस्था है ---
हिंदुत्व आध्यात्म पर आधारित ईश्वरीय व्यवस्था है ---