एक अंतर्राष्ट्रीय षड़यंत्र चल रहा है भारत से हिन्दुत्व (सनातन धर्म) को समाप्त करने का। बहाना तो है सभी राष्ट्रनिष्ठ हिन्दू उद्योगपतियों, प्रधानमंत्री व केंद्र में सत्तासीन दल को हटा कर विदेश नियंत्रित सरकार की स्थापना करने का, लेकिन असली उद्देश्य है भारत से सनातन (हिन्दू) धर्म को नष्ट करने का। सनातन धर्म ही भारत की रक्षा कर रहा है। सनातन धर्म ही नहीं रहेगा तो भारत, भारत ही नहीं रहेगा।
.
जब तक देह में प्राण है तब तक सनातन धर्म की तो रक्षा करेंगे। भौतिक, मानसिक, व बौद्धिक क्षमता नहीं है तो क्या हुआ, पूर्णतः समर्पित होकर आध्यात्मिक साधना द्वारा धर्म की रक्षा करेंगे। जीवन का अन्य कोई उद्देश्य भी नहीं है। हमारी सारी साधना सनातन धर्म को समर्पित है।
.
'धर्म एव हतो हन्ति धर्मो रक्षति रक्षितः।
तस्माद्धर्मो न हन्तव्यो मा नो धर्मो हतोऽवधीत्॥"
मरा हुआ धर्म -- मारने वाले का नाश, और रक्षित धर्म -- रक्षक की रक्षा करता है। इसलिए धर्म का हनन कभी न करना, इस डर से कि मारा हुआ धर्म कभी हमको न मार डाले।
.
ॐ तत्सत् !! ॐ ॐ ॐ !!
१३ मार्च २०२३
No comments:
Post a Comment