Wednesday, 26 February 2025

हिंदुत्व आध्यात्म पर आधारित ईश्वरीय व्यवस्था है ---

 हिंदुत्व आध्यात्म पर आधारित ईश्वरीय व्यवस्था है ---

.
हिंदुत्व आध्यात्म पर आधारित वह ईश्वरीय व्यवस्था है जो व्यावहारिक रूप से नर को नारायण बनाती है, वानर को हनुमान बनाती है, एक सामान्य बालक को शौर्य से सुसज्जित वीर शिवाजी बनाती है, स्वधर्म स्वाभिमान शौर्य संस्कारवान महाराणा प्रताप बनाती है, जल जमीन और जंगल को पूजनीय बनाती है, और प्राणी मात्र में अपनत्व जगाती है। एकात्मता का मंत्र है हिंदुत्व।
.
हिंदुत्व वह मूल आध्यात्मिक तत्व है जो सतयुग में वेद तत्व, वेदांत तत्व एवं उपनिषद तत्व के रूपमें अभिव्यक्त हुआ, वही मूल अध्यात्मिक तत्व त्रेता युग में राम तत्व के रूपमें अभिव्यक्त हुआ, पुनश्च द्वापरयुग में कृष्ण तत्व, भागवत तत्व के रूपमें अभिव्यक्त हुआ व इस युग में हम सब में वही तत्व अभिव्यक्त हो ,सम्पूर्ण विश्व चैतन्य हो|
जय जय हिंदू संस्कृति ! जय जय श्री राम !
२७ फरवरी २०१३

No comments:

Post a Comment