भारत सदा विजयी रहेगा .....
----------------------
मनुष्य जीवन में पूर्णता का सतत प्रयास, अपनी श्रेष्ठतम सम्भावनाओं की अभिव्यक्ति, परम तत्व की खोज, दिव्य अहैतुकी परम प्रेम, भक्ति, करुणा और परमात्मा को समर्पण ... यह भारत की सनातन संस्कृति और धर्म है| भारत सदा विजयी रहेगा|
.
पुरातन काल से ही अनेक बार राक्षसी/आसुरी/पैशाचिक आक्रांताओं ने भारत की दैवीय संस्कृति को नष्ट करने का प्रयास किया है, पर ईश्वर के अवतारों व अनेक मनीषियों ने इस पुण्य भूमि में जन्म लेकर धर्म व संस्कृति के पुनरोद्धार का पुनीत कार्य भी सदा किया है| भारत की प्राचीन शिक्षा-पद्धति, व कृषि-व्यवस्था को नष्ट कर, हमारे धर्म-ग्रन्थों को विकृत कर, झूठा इतिहास पढ़ाकर, देवालयों को ध्वस्त कर, बलात् धर्मांतरण, नर-संहार, दुराचार व राक्षसी आतंक के द्वारा असत्य और अंधकार की शक्तियों ने भारत को नष्ट करने का प्रयास किया, जो अभी भी चल रहा है| पर उन्हें सफलता नहीं मिलेगी| जैसे-जैसे मनुष्य की चेतना उन्नत होगी, मनुष्य की सोच भी ऊर्ध्वमुखी होगी, और उन्हें सुख-शांति व सुरक्षा सनातन-धर्म व भारत की संस्कृति में ही मिलेगी| परोपकार, सब के सुखी व निरोगी होने और समष्टि के कल्याण की कामना सनातन संस्कृति में ही है, अन्यत्र कहीं नहीं|
ॐ तत्सत् |
कृपा शंकर
२५ नवंबर २०२०