Thursday 25 October 2018

समाजवाद/साम्यवाद/मार्क्सवाद से सावधान ....

समाजवाद/साम्यवाद/मार्क्सवाद से सावधान ....
-----------------------------------------------
मार्क्सवाद/साम्यवाद/समाजवाद .... एक अति कुटिल धूर्ततापूर्ण भ्रामक व्यवस्था है जिसने अपने अनुयायियों को सदा भ्रमित कर धोखा दिया है| जहाँ जहाँ भी यह व्यवस्था प्रभावी रही, अपने पीछे एक विनाशलीला छोड़ गई| यह व्यवस्था जहाँ भी फैली, बन्दूक की नोक पर या छल-कपट से फैली| समाज में व्याप्त अन्याय, अभाव और वर्गसंघर्ष की भावना ही मार्क्सवाद को जन्म देती है| यह एक घोर भौतिक और आध्यात्म विरोधी विचारधारा है| विश्व को इसके अनुभव से निकलना ही था| इस विचारधारा ने अन्याय और अभाव से पीड़ित विश्व में एक समता की आशा जगाई पर कालांतर में सभी को निराश किया|
.
१०१ वर्ष पूर्व २५ अक्टूबर १९१७ को वोल्गा नदी में खड़े रूसी युद्धपोत औरोरा से एक सैनिक विद्रोह के रूप में आरम्भ हुई रूस की बोल्शेविक क्रांति विश्व की बहुत बड़ी एक ऐसी घटना थी जिसने पूरे विश्व को प्रभावित किया| इस विचारधारा का उद्गम ब्रिटेन से हुआ पर ब्रिटेन में इसका प्रभाव शून्य था| रूस उस समय एक ऐसा देश था जहाँ विषमता, अन्याय, शोषण और अभावग्रस्तता बहुत अधिक थी| व्लादिमीर इल्यिच उलियानोव लेनिन एक ऊर्जावान और ओजस्वी वक्ता था जिसने रूस में इस विचार को फैलाया| लेनिन का जन्म १० अप्रेल १८७० को सिम्बर्स्क (रूस) में हुआ था| सन १८९१ में इसने क़ानून की पढाई पूरी की| अपने उग्र विचारों के कारण यह रूस से बाहर निर्वासित जीवन जी रहा था| रूसी शासक जार निकोलस रोमानोव ने इसके भाई को मरवा दिया था अतः यह जार के विरुद्ध एक बदले की भावना से भी ग्रस्त था| इसी के प्रयास से (और कुछ पश्चिमी शक्तियों की अप्रत्यक्ष सहायता से) सोवियत सरकार की स्थापना हुई और रूस एक कमजोर देश से विश्व की महाशक्ति बना| मार्क्स के विचारों को मूर्त रूप लेनिन ने ही दिया| मार्क्सवाद की स्थापना के लिए करोड़ों लोगों की हत्याएँ हुईं, बहुत अधिक अन्याय हुआ| पूरे विश्व में यह विचारधारा फ़ैली, कई देशों में मार्क्सवादी सरकारें भी बनीं, पर अंततः यह विचारधारा विफल ही सिद्ध हुई क्योंकि यह घोर भौतिक विचारधारा थी| ७ नवम्बर १९१७ को सोवियत सरकार स्थापित हुई थी अतः विधिवत रूप से ७ नवम्बर को ही बोल्शेविक क्रांति दिवस के रूप में रूस में मनाया जाता था| २१ जनवरी १९२४ को लेनिन की मृत्यु हुई| उसके बाद स्टालिन ने सोवियत संघ पर राज्य किया| स्टालिन रूसी नहीं था, जॉर्जियन था (जॉर्जिया अब रूस से अलग देश है)| निरंकुश निर्दयी तानाशाह स्टालिन को ही द्वितीय विश्वयुद्ध जीतने और मार्क्सवादी विचारधारा को फैलाने का श्रेय जाता है|
.
चीन में साम्यवाद माओ के लम्बे अभियान से नहीं बल्कि स्टालिन की रूसी सेना की सहायता से आया| मध्य एशिया, पूर्वी यूरोप, कोरिया, क्यूबा आदि में में सोवियत संघ के सैन्य बल और पैसों के प्रभाव से साम्यवाद आया| भारत में इस आसुरी विचारधारा को ब्रिटेन ने एम.ऐन.राय जैसे विचारकों के माध्यम से निर्यात किया| दुनिया भर के फसादी लोगों को ब्रिटेन अपने यहाँ शरण देता है, और सारे विश्व में झगड़े और फसाद फैलाता है| अभी भी इल्युमिनाती जैसी अति खतरनाक गुप्त संस्थाएँ ब्रिटेन में ही हैं जो अमेरिका और वेटिकन के साथ मिलकर पूरे विश्व पर अपना राज्य स्थापित करना चाहती हैं| मार्क्स और लेनिन की जैसे खुराफाती भी ब्रिटेन द्वारा ही तैयार हुए|
.
हम आज जीवित हैं तो भगवान की कृपा से ही जीवित हैं, अन्यथा तो ये जिहादी, क्रूसेडर, नाजी, साम्यवादी जैसे धूर्त कुटिल निर्दयी लोग हमें कभी का मार डालते| मनुष्य की सभी समस्याओं का हल परमात्मा से प्रेम और सनातन धर्म में है, अन्यत्र कहीं भी नहीं|
ॐ तत्सत् ! ॐ ॐ ॐ !!
कृपा शंकर
२६ अक्तूबर २०१८

धर्मांतरण करने वाले सैंट व फादरों से सावधान .....

धर्मांतरण करने वाले सैंट व फादरों से सावधान .....
----------------------------------------------------
आजकल हिन्दुओं का धर्मांतरण करने और हिन्दुओं को भ्रमित करने बहुत सारे देशी-विदेशी सैंट लोग (Saint) साधू-संत के वेश में भांड/बहुरुपिये, भारत में घूम रहे हैं, अपने विद्यालय खोल रहे हैं, सेवा के दिखावे कर रहे हैं, व और भी अनेक फर्जी कार्य कर रहे हैं | उनके प्रभाव में न आयें |
.
हमारी आस्था को खंडित करने वाला, हमारा धर्मांतरण करने वाला, हमारी जड़ें खोदने वाला, और हमारी अस्मिता पर मर्मान्तक प्रहार करने वाला कोई व्यक्ति कभी संत नहीं हो सकता है | आँख मींच कर किसी को संत ना मानें चाहे सरकार, समाज या दुनिया उसे संत कहती हो| संतों में कुटिलता का अंशमात्र भी नहीं होता ...... संत जैसे भीतर से हैं, वैसे ही बाहर से होते है| उनमें छल-कपट नहीं होता | संत सत्यनिष्ठ होते हैं ...... चाहे निज प्राणों पर संकट आ जाए, संत किसी भी परिस्थिति में झूठ नहीं बोलेंगे | रुपये-पैसे माँगने वे चोर-बदमाशों के पास नहीं जायेंगे| वे पूर्णतः परमात्मा पर निर्भर होते हैं | संत समष्टि के कल्याण की कामना करते हैं, न कि सिर्फ अपने मत के अनुयायियों की | उनमें प्रभु के प्रति अहैतुकी प्रेम लबालब भरा होता है | उनके पास जाते ही कोई भी उस दिव्य प्रेम से भर जाता है |
ॐ तत्सत् ! ॐ ॐ ॐ ||
कृपा शंकर
२६ अक्तूबर २०१८

साधकों के लिए दीपावली की रात्रि का महत्त्व .....

साधकों के लिए दीपावली की रात्रि का महत्त्व .....
--------------------------------------------------
दीपावली की रात्री को व्यर्थ की गपशप, इधर-उधर घूमने, पटाखे फोड़ने, जूआ खेलने, शराब पीने, अदि में समय नष्ट नहीं करें| सब को पता होना चाहिए कि उस रात्री को समय का कितना बड़ा महत्त्व है| साधना की दृष्टी से चार रात्रियाँ बड़ी महत्वपूर्ण होती हैं ..... (१) कालरात्रि (दीपावली), (२) महारात्रि (शिवरात्रि), (३) दारुण रात्रि (होली), और (४) मोहरात्रि (कृष्ण जन्माष्टमी)| कालरात्रि (दीपावली) का आध्यात्मिक महत्व बहुत अधिक है|
.
जो योगमार्ग के साधक हैं, उन्हें इस रात्री को 'परमाकाश' (ब्रह्मरंध्र व सहस्त्रार से बहुत ऊपर उच्चतम अनंत विस्तार) का ध्यान अपनी गुरु परम्परानुसार करना चाहिए| साधक का लक्ष्य कालातीत अवस्था में स्थित होना है| वहाँ श्वेत रंग के परम ज्योतिर्मय पञ्चकोणीय श्वेत नक्षत्र के दर्शन होंगे, वे पंचमुखी महादेव हैं, उन्हीं में दृढ़ता से स्थित होकर उन्हीं का ध्यान करना है| गुरु कृपा से मार्ग दर्शन व सिद्धि निश्चित रूप से प्राप्त होगी| कुछ पढ़ने की इच्छा हो तो अर्थ सहित पुरुष सूक्त व श्री सूक्त का पाठ करना चाहिए| शुद्ध आचार-विचार, ब्रह्मचर्य, नियमित साधना और पराभक्ति (परमात्मा से परम प्रेम) अत्यंत आवश्यक हैं| बिना भक्ति के कोई भी द्वार नहीं खुलता|
.
सामान्यतः सभी को अपनी अपनी गुरु परम्परानुसार जप तप व साधना अवश्य करना चाहिए| कुछ समझ में नहीं आये तो राम नाम का खूब जप करें जो बहुत अधिक शक्तिशाली व परम कल्याणकारी है| राम नाम तारक मन्त्र है, जो सर्वसुलभ सर्वदा सब के लिए उपलब्ध है| सभी को शुभ कामनाएँ और नमन!
हरि ॐ तत्सत् ! ॐ ॐ ॐ !!

कृपा शंकर
२५ अक्टूबर २०१८

शरद पूर्णिमा .....

शरद पूर्णिमा पर आप सब का अभिनंदन ! इस दिन बालक भगवान श्री कृष्ण ने गोपियों के साथ महारास रचा था| उस समय उनकी आयु आठ-नौ वर्ष की थी| इस के पश्चात तो अध्ययन के लिए उन्हें गुरुकुल भेज दिया गया था| राजस्थान के कुछ भागों में हनुमान जी के मंदिरों में विशेष आराधना होती है और उत्सव मनाया जाता है|

शरदपूर्णिमा की चांदनी रात में रखी खीर को सुबह भोग लगाने का विशेष रूप से महत्व है| मान्यता है कि शरद पूर्णिमा का चांद सम्पूर्ण १६ कलाओं से युक्त होकर रात भर अमृत की वर्षा करता है| ऐसी भी मान्यता है कि माँ लक्ष्मी इस रात्रि में भ्रमण करती हैं और उन्हें जागरण व आराधना करता हुआ कोई मिलता है तो उस पर कृपा करती हैं|

२४ अक्टूबर २०१८