आज २१ मई के दिन को पूरे भारत में "आतंकवाद विरोधी दिवस" मनाया जाता है|
इसी दिन यानि २१ मई १९९१ को देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की
तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में हत्या कर दी गई थी जहाँ वे चुनाव प्रचार के
लिए गए हुए थे|
.
आतंकवाद के तीन कारण हैं .....
(१) पहला कारण है अपने विचारों को दैवीय मानकर दूसरों पर थोपने की भावना| जो आतंकवादी होते हैं उनके दिमाग में यह भावना भर दी जाती है कि जो तुम्हारे मत को नहीं मानते उनकी ह्त्या करना तुम्हारे लिए एक ईश्वरीय आदेश है जिसकी पालना से तुम्हें स्वर्ग के सारे भोग मिलेंगे तो तुम अपने परिवार वालों को भी दे सकोगे| इस तरह आतंकवाद को महिमान्वित किया जाता है| उनको यह भी सिखाया जाता है कि यदि तुम अन्य मत वालों को आतंकित नहीं करोगे तो ईश्वर तुम्हें दंड देगा|
.
आतंकवाद के तीन कारण हैं .....
(१) पहला कारण है अपने विचारों को दैवीय मानकर दूसरों पर थोपने की भावना| जो आतंकवादी होते हैं उनके दिमाग में यह भावना भर दी जाती है कि जो तुम्हारे मत को नहीं मानते उनकी ह्त्या करना तुम्हारे लिए एक ईश्वरीय आदेश है जिसकी पालना से तुम्हें स्वर्ग के सारे भोग मिलेंगे तो तुम अपने परिवार वालों को भी दे सकोगे| इस तरह आतंकवाद को महिमान्वित किया जाता है| उनको यह भी सिखाया जाता है कि यदि तुम अन्य मत वालों को आतंकित नहीं करोगे तो ईश्वर तुम्हें दंड देगा|
(२) आतंकवाद का दूसरा कारण है युद्ध में विजय पाने के लिए स्वयं के लोगों
में अत्यधिक उच्च भावना और दूसरों के प्रति घृणा की भावना भर देना|
(३) आतंकवाद का तीसरा कारण है ..... मनुष्य का लोभ और अहंकार| दूसरों को लूटने के लिए ये लोग आतंकित करते हैं|
मेरे विचार से आतंकवाद के ये तीन कारण ही हो सकते हैं| सभी को धन्यवाद | पूरा विश्व आतंकवाद से मुक्त हो| ॐ ॐ ॐ !!
कृपा शंकर
२१ मई २०१९
(३) आतंकवाद का तीसरा कारण है ..... मनुष्य का लोभ और अहंकार| दूसरों को लूटने के लिए ये लोग आतंकित करते हैं|
मेरे विचार से आतंकवाद के ये तीन कारण ही हो सकते हैं| सभी को धन्यवाद | पूरा विश्व आतंकवाद से मुक्त हो| ॐ ॐ ॐ !!
कृपा शंकर
२१ मई २०१९