Monday, 23 January 2017

माघ का पवित्र महिना ......

माघ का पवित्र महिना ......
-------------------------
माघ का महिना सबसे पवित्र माह माना जाता है और इस माह में सभी तिथियाँ पवित्र मानी जाती हैं| भगवान् की आराधना के लिए और साधना के लिए यह बहुत ही पवित्र माह है जिसका सभी लाभ उठाएँ|
"माघ मकरगत जब रवि होई। तीरथपतिहिं आव सबु कोई।।
देव दनुज किन्नर नर श्रेनी । सादर मज्जहिं सकल त्रिबेनी ।। "
इस माह में तीर्थराज प्रयाग की त्रिवेणी में स्नान करने का बड़ा महत्व है| पर आध्यात्मिक रूप से यह देह ही तीर्थ है और भ्रूमध्य ही त्रिवेणी संगम है| भ्रूमध्य में ध्यान करना त्रिवेणी संगम में स्नान करने के बराबर है|
माघ मास में सूर्योदय से पूर्व उठकर भगवान का कूटस्थ में खूब ध्यान करें जो बहुत अधिक पुण्यदायी है|
माघ के महीने में होने वाली वर्षा (मावठ) की एक एक बूँद अमृत की बूँद होती है| माघ के महीने में होने वाली वर्षा से भूमि तृप्त हो जाती है| इससे रवि की फसल बहुत अच्छी होती है|
सभी को शुभ कामनाएँ| ॐ ॐ ॐ ||

No comments:

Post a Comment