चारों ओर असत्य और अन्धकार की शक्तियों का वर्चस्व है, पर साथ साथ सत्य और देवत्व की भी शक्तियाँ हैं| परमात्मा ही सत्य है| हम यह देह नहीं, परमात्मा की अनंतता व परमप्रेम हैं| हम सृष्टि का भाग नहीं, सृष्टि हमारा भाग है|
.
किसी व्यक्ति पर यदि भूत चढ़ जाए तो आवश्यकता उस भूत को उतारने की है, न कि उस व्यक्ति को प्रताड़ित करने की| वह व्यक्ति तो एक victim यानी शिकार मात्र है| वह भूत कोई विचारधारा भी हो सकती है जो हमारे हर कार्य को विकृत कर देती है| कहीं हम असत्य और अन्धकार की शक्तियों के उपकरण तो नहीं बन गए हैं, इस पर भी विचार करते रहें| हम परमात्मा के ही उपकरण बनें|
.
ॐ तत्सत् ! ॐ नमो भगवते वासुदेवाय !
कृपा शंकर
२७ दिसंबर २०१८
.
किसी व्यक्ति पर यदि भूत चढ़ जाए तो आवश्यकता उस भूत को उतारने की है, न कि उस व्यक्ति को प्रताड़ित करने की| वह व्यक्ति तो एक victim यानी शिकार मात्र है| वह भूत कोई विचारधारा भी हो सकती है जो हमारे हर कार्य को विकृत कर देती है| कहीं हम असत्य और अन्धकार की शक्तियों के उपकरण तो नहीं बन गए हैं, इस पर भी विचार करते रहें| हम परमात्मा के ही उपकरण बनें|
.
ॐ तत्सत् ! ॐ नमो भगवते वासुदेवाय !
कृपा शंकर
२७ दिसंबर २०१८
No comments:
Post a Comment