भारत की अस्मिता को सबसे बड़ा खतरा किससे है? --
.
(१) मज़हबी उग्रवाद, (२) मिशनरी विस्तारवाद, (३) नास्तिक मार्क्सवाद, और
(४) धर्मशिक्षा के अभाव में उत्पन्न हुई जड़ता, अज्ञानता, और किंकर्तव्यविमूढ़ता के कारण है। अन्य कोई कारण नहीं है।
.
वर्तमान शिक्षा-व्यवस्था हमें यूरो ईसाई मान्यताओं को ही भारतीय मानने का दुराग्रह कर रही है। दूसरों को सम्मान देने की शिक्षा हम हिंदुओं को ही दी जाती है। जब कि हिंदुओं से पृथक अन्य सब को बचपन से ही हिंदुओं को निंदनीय व हीन मानना और हिंदुओं से घृणा करना सिखाया जाता है।
.
मेरी आस्था गीता में दिये हुए भगवान के वचन पर है। यह सृष्टि उन्हीं की है। सत्य की विजय होगी। ॐ तत्सत् !! ॐ ॐ ॐ !!
कृपा शंकर
७ सितंबर २०२५
No comments:
Post a Comment