Thursday, 30 October 2025

दुर्भाग्य से वर्तमान में हिन्दू जाति का कोई भी राजनेता -- धर्मनिष्ठ और तेजस्वी नहीं है ---

दुर्भाग्य से वर्तमान में हिन्दू जाति का कोई भी राजनेता -- धर्मनिष्ठ और तेजस्वी नहीं है। धर्मनिष्ठ और तेजस्वी व्यक्ति तो बहुत हैं, लेकिन कोई राजनेता नहीं है। क्या ऐसा कोई तेजस्वी हिन्दू-धर्मनिष्ठ राजनेता है जिसे ---

.
(१) हिन्दू समाज से प्रेम हो? (२) जो हिन्दू समाज की रक्षा और वृद्धि के लिए सक्रिय कार्य कर रहा हो? (३) हिन्दू समाज पर प्राणों का संकट आ जाने पर अधिकतम बुद्धि और विवेक लगाकर रक्षा का प्रयास करे।
.
बांग्लादेश और पाकिस्तान में मारे जा रहे हिंदुओं के लिए शासन में आने पर भी भारत के हिन्दू राजनेता आज तक यह नहीं कह पाये कि विश्व में कहीं भी हिंदुओं पर संकट होगा तो भारत सरकार चुप नहीं बैठेगी, और हम उसके लिए सक्रिय हस्तक्षेप करेंगे। वे धर्मनिष्ठ कैसे हो सकते हैं? भारत में हिंदुओं के विरुद्ध अनेक संवैधानिक प्रावधान हैं जिन्हें समाप्त नहीं किया गया है। उनके विरुद्ध कोई भी राजनेता नहीं बोल रहा है।
.
हे माँ भारती, हिन्दू जाति में तेजस्वी वीर पुरुषों को जन्म दे, जो हिंदुओं का नेतृत्व और रक्षा कर सकें।
सत्य-सनातन-धर्म की जय !
काशी विश्वनाथ की जय !
मोर-मुकुट बंसीवाले की जय !
हर हर महादेव !
३० अक्तूबर २०२१

No comments:

Post a Comment