भारत और विश्व में हिंदुओं की और सनातन धर्म की रक्षा कौन करेगा ?
.
हमारी सबसे बड़ी पीड़ा है भारत में निरंतर हो रही तमोगुण में वृद्धि, और धर्मांतरण (Religious conversion)। भारत से धर्म का ह्रास -- भारत का विनाश कर देगा। भारत ही सनातन धर्म है, और सनातन धर्म ही भारत है। विश्व में कहीं पर भी किसी हिन्दू का, धर्म के आधार पर यदि उत्पीड़न होता है तो उसकी रक्षा भारत सरकार को ही करनी चाहिए। लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो रहा है। यह अति दुःखद है। यूरोप का हर देश और अमेरिका -- ईसाईयों की रक्षा करते हैं, और विश्व का हरेक मुसलमान देश -- मुसलमानों की रक्षा करता है।
.
वर्तमान परिस्थितियों में हम असहाय हैं। और तो कुछ नहीं कर सकते लेकिन परमात्मा की साधना तो कर ही सकते हैं। परमात्मा से प्रार्थना करेंगे कि पूरे विश्व में सनातनी हिंदुओं की और धर्म की रक्षा हो।
.
धर्म की जय हो॥ अधर्म का नाश हो॥
"कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने। प्रणत क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नम:॥"
"वसुदॆव सुतं दॆवं कंस चाणूर मर्दनम्। दॆवकी परमानन्दं कृष्णं वन्दॆ जगद्गुरुम्॥"
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय !! ॐ तत्सत् !! ॐ ॐ ॐ !!
कृपा शंकर
२९ जून २०२५
No comments:
Post a Comment