सौलह दिन पहिले ही क्रिसमस की शुभ कामनाएँ ......
-----------------------------------------------------
(पूरा लेख पढ़े बिना कोई प्रतिक्रिया न दें और अभद्र भाषा का प्रयोग न करें)
.
मेरे कई देशी/विदेशी मित्र ऐसे हैं जो भगवान श्रीकृष्ण और गीता में आस्था रखते हैं, ध्यान साधना भी करते हैं, पर अपने ईसाई मूल वश जीसस क्राइस्ट से भी बंधे हुए हैं| ऐसे कुछ अमेरिकन व इटालियन मित्रों के साथ मैंने दो बार क्रिसमस मनाई है| २४ दिसंबर को पूरे दिन उनके साथ भगवान का ध्यान भी किया है और रात भर खूब भजन (Christmas Carols) भी गाये हैं|
.
सौलह दिन बाद क्रिसमस आने वाली है| अतः कुछ बातों का ध्यान रखें.....
-----------------------------------------------------
(पूरा लेख पढ़े बिना कोई प्रतिक्रिया न दें और अभद्र भाषा का प्रयोग न करें)
.
मेरे कई देशी/विदेशी मित्र ऐसे हैं जो भगवान श्रीकृष्ण और गीता में आस्था रखते हैं, ध्यान साधना भी करते हैं, पर अपने ईसाई मूल वश जीसस क्राइस्ट से भी बंधे हुए हैं| ऐसे कुछ अमेरिकन व इटालियन मित्रों के साथ मैंने दो बार क्रिसमस मनाई है| २४ दिसंबर को पूरे दिन उनके साथ भगवान का ध्यान भी किया है और रात भर खूब भजन (Christmas Carols) भी गाये हैं|
.
सौलह दिन बाद क्रिसमस आने वाली है| अतः कुछ बातों का ध्यान रखें.....
(१) यह सांता क्लॉज़ नाम का फर्जी बूढ़ा जिसका जिक्र बाइबिल में कहीं भी नहीं है, भारत में कभी भी घुस नहीं सकता| वह अपनी स्लेज गाड़ी पर आता है जिसे रेनडियर खींचते हैं| भारत में इतनी बर्फ ही नहीं पड़ती जहाँ स्लेज गाड़ी चल सके| भारत में रेनडियर भी नहीं होते| अतः अपने बच्चों को सांता क्लॉज न बनाएँ| यदि उनके स्कूल वाले बनाते हैं तो सख्ती से उन्हें मना कर दें|
(२) क्रिसमस सादगी से मनाएँ| बिजली की बरबादी न हो ताकि गरीबों के घरों में भी रोशनी रह सके|
(३) पौधों को जबरदस्ती काट कर क्रिसमस ट्री नहीं बनाएँ|
(४) क्रिसमस पर ईसाई श्रद्धालु खूब शराब पीते हैं और टर्की नाम के एक पक्षी का मांस खाते हैं| नाच-गाना भी खूब होता है| अतः वातावरण में एक तामसिकता आ जाती है| इसका प्रतिकार करने के लिए दिन में हवन करें, और रात्री में भगवान का ध्यान करें|
.
२४ दिसंबर की पूरी रात मैं यथासंभव भगवान श्रीकृष्ण का ध्यान करूंगा| आप कहीं भी हो, मेरे साथ ध्यान कीजिये| अगले दिन हवन भी करूंगा| हर रात क्रिसमस हो और हर दिन नववर्ष हो| आप सब का कल्याण हो|
ॐ तत्सत् ! ॐ नमो भगवते वासुदेवाय ! हर हर महादेव !
कृपा शंकर
८ दिसंबर २०१८
.
२४ दिसंबर की पूरी रात मैं यथासंभव भगवान श्रीकृष्ण का ध्यान करूंगा| आप कहीं भी हो, मेरे साथ ध्यान कीजिये| अगले दिन हवन भी करूंगा| हर रात क्रिसमस हो और हर दिन नववर्ष हो| आप सब का कल्याण हो|
ॐ तत्सत् ! ॐ नमो भगवते वासुदेवाय ! हर हर महादेव !
कृपा शंकर
८ दिसंबर २०१८
No comments:
Post a Comment