Wednesday, 27 November 2024

लगता है ३० मार्च २०२५ के पश्चात नव-निर्माण की एक नयी व्यवस्था का जन्म होगा। उससे पूर्व ही महाविनाश पूर्ण हो चुका होगा ---

लगता है ३० मार्च २०२५ के पश्चात नव-निर्माण की एक नयी व्यवस्था का जन्म होगा। उससे पूर्व ही महाविनाश पूर्ण हो चुका होगा ---

.
XXX बहुत अधिक नशे के सेवन से मनुष्य का विवेक नष्ट हो गया है। इस समय इस पृथ्वी के उत्तरी गोलार्ध पर महा विनाश के बादल छाये हुए हैं। स्थिति बहुत विकट है। अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन अपने कार्यकाल 20 जनवरी 2025 तक से पहिले पहिले पृथ्वी की आधी से अधिक जनसंख्या को नष्ट करने पर आमादा हैं। वे Deep State के गुलाम, जिद्दी और महा अहंकारी व्यक्ति हैं। उन का Remote Control बरकत हुसैन ओबामा और कमाला हैरिस के हाथ में है।
.
समाचार आ रहे हैं कि अमेरिका और ब्रिटेन -- यूक्रेन को अणुबम दे सकते हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति झेलोन्स्की रूस पर अणुबम से तुरंत हमला कर देगा। उससे पहिले ही रूस -- अमेरिका व ब्रिटेन पर आणविक आक्रमण कर सकता है। अमेरिका ने अपने अणुबमवर्षक रूस की सीमा पर तैनात कर दिये हैं। आणविक युद्ध हुआ तो पृथ्वी के उत्तरी गोलार्ध की आधी से अधिक जनसंख्या नष्ट हो जायेगी। और भी अनेक खतरनाक technical issues हैं। आणविक युद्ध हुआ तो इस पृथ्वी पर आधे से अधिक लोग मारे जायेंगे।
.
यह सृष्टि महामाया के आधीन है। वे बड़े बड़े ज्ञानियों को भी महामोह में डाल देती हैं। यदि यह महामाया की ही इच्छा है तो आने वाले इस महाविनाश को कोई नहीं रोक सकता। भगवान ही हमारी रक्षा कर सकते हैं।
"ॐ ज्ञानिनामपि चेतांसि देवी भगवती हि सा।
बलादाकृष्य मोहाय महामाया प्रयच्छति॥"
.
ॐ तत्सत् !! ॐ ॐ ॐ !!
कृपा शंकर
२७ नवंबर २०२४

No comments:

Post a Comment