ग्रेगोरियन पंचांगानुसार 1 जनवरी का नववर्ष .........
------------------------------------------------
मैं व्यक्तिगत रूप से चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को जगन्माता की आराधना के साथ नववर्ष मनाता हूँ, पर 1 जनवरी को मनाये जाने वाले नववर्ष का विरोध भी नहीं करता| मुझे विरोध सिर्फ उसको मनाये जानी वाली विधि से है| कुछ मुस्लिम देशों को छोड़कर सारे विश्व में, यहाँ तक कि पूर्व साम्यवादी व वर्त्तमान में साम्यवादी देशों में भी नववर्ष इसी दिन मनाते हैं| भारत से बाहर विदेशों में बहुत बार नववर्ष मनाया है|
.
मुझे विरोध सिर्फ उन लोगों से है जो नववर्ष को शराब पी कर फूहड़ता से मनाते हैं| मेरा एक अनुरोध मात्र है कि संभव हो तो प्रभु का ध्यान करके भक्ति से ही नववर्ष मनाया जाए| जीवन के पूर्ण अनुभव से कह रहा हूँ कि वास्तविक आनंद और जीवन की सार्थकता भगवान की भक्ति में ही है|
.
आप सब के जीवन का हर क्षण नववर्ष हो, आपकी हर रात क्रिसमस और हर दिन नववर्ष हो| यह भी कह सकते हैं कि हर दिन होली हो और हर रात दीपावली हो| सभी को नववर्ष की शुभ कामनाएँ|
.
ॐ तत्सत् | ॐ ॐ ॐ ||
------------------------------------------------
मैं व्यक्तिगत रूप से चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को जगन्माता की आराधना के साथ नववर्ष मनाता हूँ, पर 1 जनवरी को मनाये जाने वाले नववर्ष का विरोध भी नहीं करता| मुझे विरोध सिर्फ उसको मनाये जानी वाली विधि से है| कुछ मुस्लिम देशों को छोड़कर सारे विश्व में, यहाँ तक कि पूर्व साम्यवादी व वर्त्तमान में साम्यवादी देशों में भी नववर्ष इसी दिन मनाते हैं| भारत से बाहर विदेशों में बहुत बार नववर्ष मनाया है|
.
मुझे विरोध सिर्फ उन लोगों से है जो नववर्ष को शराब पी कर फूहड़ता से मनाते हैं| मेरा एक अनुरोध मात्र है कि संभव हो तो प्रभु का ध्यान करके भक्ति से ही नववर्ष मनाया जाए| जीवन के पूर्ण अनुभव से कह रहा हूँ कि वास्तविक आनंद और जीवन की सार्थकता भगवान की भक्ति में ही है|
.
आप सब के जीवन का हर क्षण नववर्ष हो, आपकी हर रात क्रिसमस और हर दिन नववर्ष हो| यह भी कह सकते हैं कि हर दिन होली हो और हर रात दीपावली हो| सभी को नववर्ष की शुभ कामनाएँ|
.
ॐ तत्सत् | ॐ ॐ ॐ ||
No comments:
Post a Comment