विचारपूर्वक दृढ़ निश्चय से किया हुआ हर संकल्प पूर्ण होता है ........
------------------------------------------------------------------
एक व्यक्ति का विचारपूर्वक किया हुआ दृढ़ संकल्प भी विश्व के घटना क्रम और विचारों को बदल सकता है| अनेक व्यक्तियों का शिव संकल्प राष्ट्र की नियति बदल सकता है|
.
अपने संकल्प को ईश्वर के संकल्प से जोड़कर हम सनातन हिन्दू धर्म की पुनर्स्थापना कर भारतवर्ष को परम वैभव के साथ अध्यात्मिक अखंड हिन्दू राष्ट्र भी बना सकते हैं और रामराज्य की स्थापना भी कर सकते हैं|
.
भारत की आत्मा आध्यात्मिक है| भारत का पुनरोत्थान एक प्रचंड आध्यात्मिक शक्ति से होगा| इसके लिए हम सब सब की सहभागिता अपेक्षित है| अब समय आ गया है|
यह कार्य आरम्भ हो चुका है| आप सब इस संकल्प से जुड़िये और परम वैभव युक्त आध्यात्मिक अखंड भारत का ध्यान अपनी चेतना में सदैव कीजिये|
.
भारत पुनश्च अखंड होगा और धर्म की पुनर्स्थापना होगी| अज्ञान और असत्य का अन्धकार दूर होगा और भारत माँ अपने परम वैभव के साथ अखंडता के सिंहासन पर विराजमान होगी|
.
सत्य सनातन धर्म की जय हो| जयतु वैदिकीसंस्कृतिः जयतु भारतम् |
---जय श्रीराम---
ॐ तत्सत् | ॐ ॐ ॐ ||
------------------------------------------------------------------
एक व्यक्ति का विचारपूर्वक किया हुआ दृढ़ संकल्प भी विश्व के घटना क्रम और विचारों को बदल सकता है| अनेक व्यक्तियों का शिव संकल्प राष्ट्र की नियति बदल सकता है|
.
अपने संकल्प को ईश्वर के संकल्प से जोड़कर हम सनातन हिन्दू धर्म की पुनर्स्थापना कर भारतवर्ष को परम वैभव के साथ अध्यात्मिक अखंड हिन्दू राष्ट्र भी बना सकते हैं और रामराज्य की स्थापना भी कर सकते हैं|
.
भारत की आत्मा आध्यात्मिक है| भारत का पुनरोत्थान एक प्रचंड आध्यात्मिक शक्ति से होगा| इसके लिए हम सब सब की सहभागिता अपेक्षित है| अब समय आ गया है|
यह कार्य आरम्भ हो चुका है| आप सब इस संकल्प से जुड़िये और परम वैभव युक्त आध्यात्मिक अखंड भारत का ध्यान अपनी चेतना में सदैव कीजिये|
.
भारत पुनश्च अखंड होगा और धर्म की पुनर्स्थापना होगी| अज्ञान और असत्य का अन्धकार दूर होगा और भारत माँ अपने परम वैभव के साथ अखंडता के सिंहासन पर विराजमान होगी|
.
सत्य सनातन धर्म की जय हो| जयतु वैदिकीसंस्कृतिः जयतु भारतम् |
---जय श्रीराम---
ॐ तत्सत् | ॐ ॐ ॐ ||
No comments:
Post a Comment