





फेसबुक पर आने के पश्चात जो सबसे बड़ी बात जीवन में सीखी, वह यह है कि -- "भगवान हैं, यहीं पर हैं, इसी समय हैं, सर्वत्र हैं, और सर्वदा हैं।"
सभी मित्रों में मैंने भगवान को देखा, और भगवान में सभी मित्रों को देखा।



इस मंच का अधिकाधिक लाभ मैंने उठाया है, सिर्फ काल-यापन के लिए इस मंच पर नहीं था। इस मंच को छोड़ कर कहीं जा नहीं रहा, यहीं रहूँगा, सिर्फ प्रस्तुतियों की आवृति कम हो जायेंगी। आप सब मेरे निजात्मगण, और परमात्मा की सर्वश्रेष्ठ अभिव्यक्तियाँ हैं। परमात्मा का परम-प्रेम और उनकी आरोग्यकारी उपस्थिती आप सब की अंतर्रात्मा में जागृत हो।
ॐ तत्सत् !! ॐ ॐ ॐ !!
कृपा शंकर
६ जुलाई २०२१
No comments:
Post a Comment