Monday, 3 January 2022

मेरी आध्यात्मिक उपासना परमात्मा को समर्पित है ---

 

मेरी आध्यात्मिक उपासना परमात्मा को समर्पित है। असत्य और अंधकार की शक्तियों पर भारत निश्चित रूप से विजयी होगा। सत्य-सनातन- धर्म की पुनर्प्रतिष्ठा और वैश्वीकरण होगा।
.
मैं विश्व के घटनाक्रमों, अंतर्राष्ट्रीय राजनीति, विश्व में भारत के विरुद्ध दुर्भावना व दुष्टतावश हो रहे षड़यंत्रों, भारत की समस्याओं और निकट भविष्य में आसन्न अति गंभीर संकटों को बहुत अच्छी तरह समझता हूँ। पिछले कई वर्षों से भक्ति और आध्यात्म पर लिखता आ रहा हूँ, जिस की अब कोई उपयोगिता नहीं है।
.
अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए अब अधिक से अधिक समय आध्यात्मिक उपासना में लगाना चाहता हूँ, जिसकी सिद्धि के लिए मुझे आशीर्वाद दें।
.
आपका आशीर्वाद यही होगा कि प्रतिदिन कम से कम ढाई-तीन घंटे परमात्मा का ध्यान अपनी अपनी गुरु-परंपरानुसार करें, और भारत व सनातन-धर्म की रक्षा के लिए प्रार्थना करें। भारत के बाहर और भीतर के शत्रुओं का नाश हो।
ॐ तत्सत् !! ॐ ॐ ॐ !!
कृपा शंकर
९ दिसंबर २०२१

No comments:

Post a Comment