"हिन्दुत्व" क्या है? "हिन्दू" कौन है? ---
-------------------------------
"हिन्दुत्व" एक ऊर्ध्वमुखी चेतना है जो जीवात्मा को परमात्मा से जोड़ती है। परमात्मा के प्रति परम प्रेम, परमात्मा को पाने की अभीप्सा, और उस दिशा में की जाने वाली साधना "हिन्दुत्व" है। हिन्दुत्व ही सनातन धर्म है।
.
"हिन्दू" हरेक वह व्यक्ति है जो हिंसा (लोभ व अहंकार) से दूर है। निज जीवन में सत्यनिष्ठापूर्वक जिसे परमात्मा से परमप्रेम है, जो आत्मा की शाश्वतता, पुनर्जन्म, कर्मफलों के सिद्धान्त, व ईश्वर के अवतारों में आस्था रखता है, वह हिन्दू है, चाहे वह विश्व के किसी भी भाग में रहता है और उसकी राष्ट्रीयता कुछ भी है।
.
कृपा शंकर
१३ दिसंबर २०२१
No comments:
Post a Comment