Saturday, 8 March 2025

लक्ष्य महत्वपूर्ण है, न कि अन्य कुछ ---

 लक्ष्य महत्वपूर्ण है, न कि अन्य कुछ ---

.
अब कुछ भी या कोई भी नयी बात सीखने या जानने का प्रयास करना छोड़ दिया है। उसके लिए समय नहीं रहा है। कुछ समझ में नहीं आये तो उसे वहीं छोड़ आगे बढ़ जाता हूँ। जो पहले से ही पता है, वह पर्याप्त है मुझे अपने लक्ष्य तक पहुँचने के लिये। लक्ष्य महत्वपूर्ण है, न कि अन्य कुछ॥ अब कुछ नया सीखने या जानने की इच्छा एक विक्षेप मात्र है।
जय गुरु !! ॐ गुरु !! हर हर महादेव !! जय सियाराम !!

No comments:

Post a Comment