हम जो कुछ भी हैं, वह अपने पूर्व जन्मों के कर्मफलों के कारण हैं, न की ईश्वर की इच्छा या कृपा से ---
.
हमारा सौभाग्य और दुर्भाग्य, व सफलता और विफलता -- हमारे अपने स्वयं के कर्मफलों का परिणाम है, भगवान की इसमें कोई दखल नहीं है। भगवान न तो किसी को दुःख देते हैं, और न सुख। पूर्व जन्मों में हमने जो बीज बोये थे, उन्हीं की फसल अब हम काट रहे हैं। भगवान की किसी से न तो शत्रुता है और न किसी से कोई लोभ। जो और जैसा भी हमने सोचा है वह ही हमारा कर्म है और उसी का फल हम भोगेंगे। सारा कार्य प्रकृति सम्पन्न कर रही है।
सभी का कल्याण हो। ॐ तत्सत् !! ॐ स्वस्ति !!
२८ मई २०२२
No comments:
Post a Comment