जब से मेरे हृदय में मेरे परम प्रिय परब्रह्म परमशिव आये हैं, मेरा हृदय उन्हीं का हो गया है| अब तो वे स्वयं ही मेरे हृदय बन गए हैं| मैं स्वयं को सभी दर्शन शास्त्रों, मत-मतान्तरों, सम्प्रदायों, विवादों, धारणाओं, तर्क-वितर्को, कामनाओं, व अपेक्षाओं से इसी क्षण मुक्त कर रहा हूँ| मैं वैसे भी कुछ भी नहीं हूँ, मेरा कोई अस्तित्व नहीं है| जो भी हैं वे मेरे परमप्रिय मेरे प्रभु ही हैं, सिर्फ उन्हीं का अस्तित्व है|
.
भारत के भविष्य के प्रति मैं पूर्णतः आशावान व आश्वस्त हूँ| सब अपना अपना कार्य निष्ठापूर्वक यानि ईमानदारी से करेंगे तो सब सही होगा, जो भी होगा वह अच्छा ही होगा| वर्तमान सही है तो भविष्य भी सही ही होगा|
.
हारिये न हिम्मत, बिसारिये न हरि नाम| सब को शुभ कामनाएँ और नमन!
.
ॐ तत्सत ! ॐ ॐ ॐ !!
३१ जनवरी २०१८
.
भारत के भविष्य के प्रति मैं पूर्णतः आशावान व आश्वस्त हूँ| सब अपना अपना कार्य निष्ठापूर्वक यानि ईमानदारी से करेंगे तो सब सही होगा, जो भी होगा वह अच्छा ही होगा| वर्तमान सही है तो भविष्य भी सही ही होगा|
.
हारिये न हिम्मत, बिसारिये न हरि नाम| सब को शुभ कामनाएँ और नमन!
.
ॐ तत्सत ! ॐ ॐ ॐ !!
३१ जनवरी २०१८
No comments:
Post a Comment