Thursday, 27 February 2025

हमारे निज जीवन में परमात्मा की पूर्ण अभिव्यक्ति हो ---

 (१) हमारे निज जीवन में परमात्मा की पूर्ण अभिव्यक्ति हो।

(२) सनातन-धर्म की पुनर्प्रतिष्ठा और वैश्वीकरण हो।
(३) भारत में व्याप्त असत्य के अंधकार का पूरी तरह पराभव हो, और भारत एक सत्यनिष्ठ, धर्मसापेक्ष, अखंड हिन्दू-राष्ट्र बने, जहाँ की राजनीति सत्य-सनातन-धर्म हो।
.
हिन्दुत्व क्या है? -- हिन्दुत्व एक ऊर्ध्वमुखी चेतना है जिसका लक्ष्य जीवन में भगवत्-प्राप्ति है। वह प्रत्येक व्यक्ति हिन्दू है जिसके हृदय में भगवान के प्रति परमप्रेम है, जिसका आचरण सत्यनिष्ठ है और जो निज जीवन में भगवान को प्राप्त करना चाहता है; चाहे वह इस पृथ्वी पर कहीं भी रहता हो। आत्मा की शाश्वतता, कर्मफल, पुनर्जन्म, भक्ति, आध्यात्म और ईश्वर की उपासना -- ये ही सनातन सिद्धान्त हैं, जिनसे यह सृष्टि चल रही है।
.
इन्हीं उद्देश्यों के लिए हमारी आध्यात्मिक साधना है, जिसके लिए परमात्मा से पूरा मार्गदर्शन प्राप्त है। इसके अतिरिक्त मुझ अभी तो इस समय और कुछ भी नहीं कहना है।
ॐ स्वस्ति !! ॐ तत्सत् !!
२५ सितंबर २०२१ . पुनश्च: --- सभी प्रबुद्ध लोगों से एक प्रार्थना है कि हिन्दुत्व को एक सीमित भौगोलिकता में परिभाषित न कर, इसे सार्वभौमिक बनाएँ। आत्मा की शाश्वतता, कर्मफलों का सिद्धांत, पुनर्जन्म, और ईश्वर के अवतारों में आस्था ---- ये सनातन धर्म के आधार हैं। जो भी व्यक्ति इन्हें मानता है, वह स्वतः ही हिन्दू है चाहे वह इस पृथ्वी के किसी भी भाग पर रहता हो। मनु-स्मृति में धर्म के दस लक्षण दिए हैं। उनका विलोम ही अधर्म है।

Wednesday, 26 February 2025

सनातन-धर्म (हिन्दू-धर्म) ही भारत की विराट एकता का आधार है, जिसे विदेशी शक्तियाँ नष्ट कर देना चाहती हैं ---

 सनातन-धर्म (हिन्दू-धर्म) ही भारत की विराट एकता का आधार है, जिसे विदेशी शक्तियाँ नष्ट कर देना चाहती हैं ---

.
श्रीअरविंद के शब्दों में -- "सनातन धर्म ही भारत है, और भारत ही सनातन धर्म है"। सनातन-धर्म ही भारत की राजनीति हो सकता है। जिस दिन भारत से हिन्दू धर्म समाप्त हो जाएगा, उस दिन भारत ही समाप्त हो जाएगा। इस्लाम, ईसाईयत, मार्क्सवाद -- चाहते हैं कि हिन्दुत्व समाप्त हो ताकि भारत के टुकड़े-टुकड़े हो जायें।
.
वर्तमान समय में हम हिंदुओं की सबसे बड़ी कमजोरी यह है कि हम भगवान से प्रार्थना तो करते हैं, लेकिन भगवान की साधना/उपासना के लिए अपने मन और शरीर को तैयार नहीं करते।
आत्मा की शाश्वतता और कर्मफलों व पुनर्जन्म के सिद्धान्तों को जो मानता है, वह हिन्दू ही है, चाहे वह पृथ्वी के किसी भी भाग पर रहता है। "आत्मा की अभीप्सा है परमात्मा को प्राप्त करना" -- वास्तव में यही सनातन धर्म है। सनातन धर्म है -- परमात्मा से परमप्रेम और उनमें समर्पित होने की अभीप्सा।
.
हमारे अवचेतन मन की वासनाएँ ही बार-बार पुनर्जन्म का मुख्य कारण हैं। इनसे मुक्त होने के लिए बहुत गहन और दीर्घ ध्यान-साधना करनी पड़ती है। ये वासनाएँ सतोगुणी भी हो सकती हैं, और रजोगुणी या तमोगुणी भी। इन सबके फल/परिणाम भी अलग-अलग होते हैं। जब तक हम इन वासनाओं के पाशों में बंधे होते हैं, तब तक हमारा पशुत्व समाप्त नहीं हो सकता।
.
सनातन धर्म ही हमें सिखाता है की हम सब तरह के पाशों-बंधनों से मुक्त होकर भगवान को कैसे उपलब्ध हों। भगवान को उपलब्ध होने के लिए निम्न का होना आवश्यक है --
(१) भक्ति यानि परम प्रेम। (२) परमात्मा को उपलब्ध होने की अभीप्सा। (३) दुष्वृत्तियों का त्याग। (४) शरणागति और समर्पण। (५) आसन, मुद्रा और यौगिक क्रियाओं का ज्ञान। (६) दृढ़ मनोबल और बलशाली स्वस्थ शरीर रुपी साधन।
यदि हम सत्यनिष्ठ हैं तो निश्चित रूप से अभ्युदय व निःश्रेयस को सिद्ध कर जीवन के उद्देश्य - "परमात्मा" को प्राप्त कर सकते हैं।
ॐ तत्सत् !! ॐ स्वस्ति !! ॐ ॐ ॐ !!
कृपा शंकर
२७ मई २०२३

मेरे लिए हिन्दुत्व है -- "भगवत्-प्राप्ति" ---

मेरे लिए हिन्दुत्व है -- "भगवत्-प्राप्ति"। सनातन धर्म का लक्ष्य ही है -- "भगवत्-प्राप्ति"। "भगवत्-प्राप्ति" ही मनुष्य जीवन का लक्ष्य है। यही परम-पुरुषार्थ है, और यही मोक्ष है। जब तक भारत में दस पुण्यात्मायें भी ऐसी हैं जो भगवान के साथ एक हैं, तब तक भारत नष्ट नहीं हो सकता। भारत का पुनरोत्थान एक आध्यात्मिक शक्ति कर रही है, जिसे रोकने का सामर्थ्य किसी में भी नहीं है।
.
सम्पूर्ण समष्टि की पीड़ा - मेरी पीड़ा है। लेकिन भारत और सनातन धर्मावलम्बी सत्यनिष्ठ हिंदुओं की पीड़ा, विशेष रूप से मेरी ही पीड़ा है। बहुत सारे संकल्प, बहुत सारी समस्याएँ, बहुत सारे प्रश्न, बहुत सारी आकांक्षाएँ, मेरे मानस में हैं, जिनका कोई समाधान मेरे पास नहीं है। सबको एक साथ समेट कर, भगवान को दे दिया था, जिनका उत्तर भी भगवान ने दे दिया है। लेकिन वह उत्तर एक ही है, और व्यक्तिगत है।
लेकिन एक बात सुनिश्चित है कि भगवान भारत के साथ हैं, और भारत की विजय भी सुनिश्चित है। हर हर महादेव !! 27 अक्तूबर 2021 . पुनश्च: --- हिन्दुत्व और भारत आज जीवित है तो इसका पूरा श्रेय दैवीय शक्तियों व सनातन धर्म की शाश्वतता को ही जाता है। भारत की अस्मिता पर जितना प्रहार हुआ है उसके दस लाखवें भाग जितना भी प्रहार किसी अन्य संस्कृति पर होता तो वह नष्ट हो जाती।
जहां तक मैं समझता हूँ, सनातन धर्म का उद्देश्य ही है कि सभी को भगवत्-प्राप्ति हो, और हम जीव से शिव बनें।
ॐ तत्सत् !! ॐ स्वस्ति !!

सत्य-सनातन-धर्म की शिक्षाओं का प्रचार-प्रसार (पुनःप्रतिष्ठा) और वैश्वीकरण इस समय बहुत अधिक आवश्यक है ---

 सत्य-सनातन-धर्म की शिक्षाओं का प्रचार-प्रसार (पुनःप्रतिष्ठा) और वैश्वीकरण इस समय बहुत अधिक आवश्यक है। सबसे बड़ी आवश्यकता तो सारे हिंदुओं को तमोगुण से मुक्त करने की है। हिन्दू राजसिक व सात्विक ही हों। धर्मशिक्षा के अभाव में हिन्दू समाज में तमोगुण बहुत अधिक बढ़ गया है। यह तमोगुण ही हिंदुओं के पतन का कारण है।

.
हिंदुओं की जनसंख्या बढ़ाना भी बहुत आवश्यक है। हिन्दुत्व को भौगोलिक सीमाओं से मुक्त कर, आस्था-प्रधान बनाना होगा। जो भी व्यक्ति हिन्दू आस्थाओं को स्वीकार करता है, हिन्दुत्व में उसको स्वीकार किया जाना चाहिए। विश्व में लाखों ऐसे ईसाई हैं जिनकी आस्था ईसाईयत से समाप्त हो गई है, और वे नियमित रूप से प्राणायाम और ध्यान करते हैं, व गीता का अध्ययन करते हैं। जैसे जैसे चेतना का उत्थान होगा, व ज्ञान का प्रचार-प्रसार होगा, बहुत बड़ी संख्या में लोग ईसाईयत छोड़कर हिन्दू बनेंगे। उनको हिन्दुत्व में स्वीकार करना ही होगा।
.
इसमें समस्या कुछ भी नहीं है। सनातन हिन्दू धर्म के चार स्तम्भ हैं -- आत्मा की शाश्वतता, कर्मफलों का सिद्धान्त, पुनर्जन्म, और ईश्वर के अवतारों में आस्था। जो भी इनको मानता है, वह स्वतः ही हिन्दू है। हमें यह स्वीकार्य होगा, तभी हिन्दुत्व का वैश्वीकरण होगा। हमारे शास्त्रों में धर्म के लक्षण दिये हैं, जिनको धारण करना धर्म है, और उनका विलोम अधर्म है।
.
सरकारों पर दबाव डालकर उन सब प्रावधानों को संविधान से हटवाना होगा जो हिंदुओं को अपने धर्म की शिक्षा नहीं देने देते। हिन्दू मंदिरों की सरकारी लूट को भी बंद करवाना होगा। समान नागरिक संहिता लागू करवानी होगी, व सारे हिन्दू विरोधी कानूनी प्रावधान हटवाने होंगे। जो देशद्रोही हैं, उनको मतदान के अधिकार से वंचित करना होगा, तभी यह तुष्टीकरण बंद होगा।
.
हिन्दू बालकों को आठ वर्ष की आयु से ही हठयोग व ध्यान आदि की शिक्षा देनी होगी। उन्हें हिन्दू संस्कारों, व धर्म के लक्षणों का ज्ञान देना होगा। धर्मग्रंथों का ज्ञान कहानियों के माध्यम से देना होगा।
.
गीता का ज्ञान देना इतना आसान नहीं है। गीता में तीन ही विषय है -- कर्म, भक्ति और ज्ञान। भक्ति और ज्ञान तो वे ही समझ सकते हैं जिनमें सतोगुण प्रधान है। जिनमें रजोगुण प्रधान है, वे कर्म को ही समझ सकते हैं। जिनमें तमोगुण प्रधान है, वे गीता को कभी भी नहीं समझ सकते। उन्हें अन्य ऊर्ध्वमुखी शिक्षाएं देनी होंगी।
.
हम हर दृष्टिकोण से शक्तिशाली और सत्यनिष्ठ बनें। सत्यनिष्ठा ही धर्मनिष्ठा है। हम शक्तिशाली होंगे तो समाज भी शक्तिशाली होगा। समाज शक्तिशाली होगा तो राष्ट्र भी शक्तिशाली होगा। निरंतर ईश्वर की चेतना में रहें। सबका कल्याण होगा।
कोई चाहे या न चाहे, यह राष्ट्र धर्मनिष्ठ होगा। अधर्म का नाश होगा। असत्य का अंधकार स्थायी नहीं है। धर्म की विजय होगी।
.
ॐ तत्सत् !!
कृपा शंकर
१ जुलाई २०२२

सनातन धर्म जिसे हम हिन्दुत्व कहते हैं, ही इस राष्ट्र की अस्मिता है जिसकी रक्षा करना हमारा दायीत्व है ---

सनातन धर्म जिसे हम हिन्दुत्व कहते हैं, ही इस राष्ट्र की अस्मिता है जिसकी रक्षा करना हमारा दायीत्व है ---
.
हमारे राष्ट्र की अस्मिता पर मर्मांतक प्रहार हो रहे हैं। अब समय आ गया है कि हम इतने सक्षम बनें कि राष्ट्र की अस्मिता की रक्षा के लिए यदि शस्त्र भी धारण करने पड़ें, तो धारण करें, और अहंभाव से मुक्त होकर, युद्ध करते हुए शत्रुओं का संहार करें। यह हमारा धर्म है। अहंभाव से मुक्त होकर यदि हम राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए इस लोक का भी नाश कर देते हैं तो कोई पाप हमें नहीं लगेगा। गीता में भगवान कहते हैं --
"यस्य नाहङ्कृतो भावो बुद्धिर्यस्य न लिप्यते।
हत्वापि स इमाँल्लोकान्न हन्ति न निबध्यते॥१८:१७॥"
अर्थात् - जिस पुरुष में अहंकार का भाव नहीं है, और बुद्धि किसी (गुण दोष) से लिप्त नहीं होती, वह पुरुष इन सब लोकों को मारकर भी वास्तव में न मरता है और न (पाप से) बँधता है॥
भगवान का आदेश है --
"तस्मात्सर्वेषु कालेषु मामनुस्मर युध्य च।
मय्यर्पितमनोबुद्धिर्मामेवैष्यस्यसंशयम्॥८:७॥"
अर्थात् - इसलिए, तुम सब काल में मेरा निरन्तर स्मरण करो; और युद्ध करो मुझमें अर्पण किये मन, बुद्धि से युक्त हुए निःसन्देह तुम मुझे ही प्राप्त होओगे॥
.
पहले हम भीतर के शत्रुओं का नाश कर, परमात्मा को समर्पित होकर, उनके साथ एक होंगे तब हमारे में एक ब्रह्मतेज जागृत होगा। जब हमारे में ब्रह्मत्व जागृत होगा तो क्षत्रियत्व आदि अन्य सभी गुण भी राष्ट्र में जागृत होंगे। हमारे में भुवनभास्कर की सी प्रखरता होगी तो हमारे मार्ग में तिमिर का कोई अवशेष नहीं रहेगा। परमात्मा के अलावा हमारा साथ कोई नहीं देगा। किसी अन्य पर आश्रित न रहें।
.
हमारे विचार ऊर्जावान हैं, इनमें बहुत अधिक शक्ति है, ये ही हमारे कर्म हैं। चारों और का विश्व हमारे विचारों का ही घनीभूत रूप है। धन्य है भारत भूमि जहाँ महान तपस्वी योगी संत महात्मा जन्म लेते हैं। सुख, शांति और सुरक्षा -- परमात्मा की उपासना से ही मिलते हैं। अन्यत्र भटकाव ही भटकाव है। कुतर्की व अधर्मियों से दूर ही रहना ठीक है।
.
भारतवर्ष एक आध्यात्मिक हिन्दू राष्ट्र बने, जहाँ की राजनीति सत्य सनातन धर्म हो। भारत माता अपने द्वीगुणित परम वैभव के साथ अखंडता के सिंहासन पर बिराजमान हों, और पूरे भारत में छाए हुए असत्य के अंधकार का पराभव हो। यही मेरे जैसे अनेक साधकों की आध्यात्मिक उपासना का उद्देश्य है। आत्मा नित्यमुक्त है, हमें कोई मुक्ति या मोक्ष नहीं चाहिए। जब तक हमारा संकल्प पूर्ण नहीं होता हम बार-बार इसी धरा पर जन्म लेंगे और इस संकल्प की पूर्ति के लिए उपासना करेंगे।
ॐ तत्सत् !! ॐ ॐ ॐ !!
कृपा शंकर

२० जुलाई २०२२ 

एक अंतर्राष्ट्रीय षड़यंत्र चल रहा है भारत से हिन्दुत्व (सनातन धर्म) को समाप्त करने का ---

एक अंतर्राष्ट्रीय षड़यंत्र चल रहा है भारत से हिन्दुत्व (सनातन धर्म) को समाप्त करने का। बहाना तो है सभी राष्ट्रनिष्ठ हिन्दू उद्योगपतियों, प्रधानमंत्री व केंद्र में सत्तासीन दल को हटा कर विदेश नियंत्रित सरकार की स्थापना करने का, लेकिन असली उद्देश्य है भारत से सनातन (हिन्दू) धर्म को नष्ट करने का। सनातन धर्म ही भारत की रक्षा कर रहा है। सनातन धर्म ही नहीं रहेगा तो भारत, भारत ही नहीं रहेगा।

.
जब तक देह में प्राण है तब तक सनातन धर्म की तो रक्षा करेंगे। भौतिक, मानसिक, व बौद्धिक क्षमता नहीं है तो क्या हुआ, पूर्णतः समर्पित होकर आध्यात्मिक साधना द्वारा धर्म की रक्षा करेंगे। जीवन का अन्य कोई उद्देश्य भी नहीं है। हमारी सारी साधना सनातन धर्म को समर्पित है।
.
'धर्म एव हतो हन्ति धर्मो रक्षति रक्षितः।
तस्माद्धर्मो न हन्तव्यो मा नो धर्मो हतोऽवधीत्॥"
मरा हुआ धर्म -- मारने वाले का नाश, और रक्षित धर्म -- रक्षक की रक्षा करता है। इसलिए धर्म का हनन कभी न करना, इस डर से कि मारा हुआ धर्म कभी हमको न मार डाले।
.
ॐ तत्सत् !! ॐ ॐ ॐ !!
१३ मार्च २०२३

एक ऐसी गुफा जिसमें वह समस्त खजाना छिपा है, जिसे हम ढूँढ रहे हैं ---

एक ऐसी गुफा जिसमें प्रवेश से आप भयभीत होते हो, पर जिसमें वह समस्त खजाना छिपा है, जिसे आप ढूंढ रहे हो ---

.
हमारी सूक्ष्म देह में एक बिंदु है जिसका नाम है --"भ्रामरी गुहा"| इसके द्वार पर "आवरण" और "विक्षेप" नाम की दो आसुरी शक्तियां बैठी हैं, जो हर किसी को अन्दर प्रवेश नहीं करने देती| उन पर विजय प्राप्त करनी पडती है तभी आप अन्दर प्रवेश कर सकते हैं| उस गुहा में वह समस्त खज़ाना छिपा है जिसे प्राप्त करना जीवन का लक्ष्य है|

वह गुफा है आपका कूटस्थ बिंदु यानि आज्ञाचक्र जिसके भेदन के प्रयास में निरंतर आवरण और विक्षेप आते हैं| पर अनवरत साधना और गुरुकृपा से उसका भेदन कर आप सहस्त्रार में प्रवेश करते हैं तो पाते हैं कि समस्त ज्ञान तो आप स्वयं ही हैं| वह सब कुछ जिसे आप ढूंढ रहे हो वह तो आप स्वयं ही हैं| आप से पृथक कुछ भी नहीं है| ॐ तत्सत्| २७ फरवरी २०१३

हिंदुत्व आध्यात्म पर आधारित ईश्वरीय व्यवस्था है ---

 हिंदुत्व आध्यात्म पर आधारित ईश्वरीय व्यवस्था है ---

.
हिंदुत्व आध्यात्म पर आधारित वह ईश्वरीय व्यवस्था है जो व्यावहारिक रूप से नर को नारायण बनाती है, वानर को हनुमान बनाती है, एक सामान्य बालक को शौर्य से सुसज्जित वीर शिवाजी बनाती है, स्वधर्म स्वाभिमान शौर्य संस्कारवान महाराणा प्रताप बनाती है, जल जमीन और जंगल को पूजनीय बनाती है, और प्राणी मात्र में अपनत्व जगाती है। एकात्मता का मंत्र है हिंदुत्व।
.
हिंदुत्व वह मूल आध्यात्मिक तत्व है जो सतयुग में वेद तत्व, वेदांत तत्व एवं उपनिषद तत्व के रूपमें अभिव्यक्त हुआ, वही मूल अध्यात्मिक तत्व त्रेता युग में राम तत्व के रूपमें अभिव्यक्त हुआ, पुनश्च द्वापरयुग में कृष्ण तत्व, भागवत तत्व के रूपमें अभिव्यक्त हुआ व इस युग में हम सब में वही तत्व अभिव्यक्त हो ,सम्पूर्ण विश्व चैतन्य हो|
जय जय हिंदू संस्कृति ! जय जय श्री राम !
२७ फरवरी २०१३

Monday, 24 February 2025

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व इस सृष्टि में सभी को परम मंगलमय हो ---

 श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व इस सृष्टि में सभी को परम मंगलमय हो ---

.
हर पल उनका जन्म मुझ में हो रहा है। इस जीवन की हर साँस साकार रूप में भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित है। मुझे और मेरे इस शरीर महाराज को निमित्त बनाकर हर साँस वे ही ले रहे हैं, और वे ही छोड़ रहे हैं। वे स्वयं ही मुझे निमित्त बनाकर अपने ही सर्वव्यापक ज्योतिर्मय परमब्रह्म परमशिव रूप का ध्यान करते हैं। मेरे अच्छे-बुरे सारे संचित कर्मफल, सारा प्रारब्ध, और सर्वस्व उन्हें समर्पित है; और मेरे पास कुछ है ही नहीं। वे ही कूटस्थ चैतन्य हैं, वे ही ब्राह्मी स्थिति हैं। वे ही साधक, साध्य और साधना हैं। अपने संकल्प से वे स्वयं ही यह सारा विश्व बन गए हैं। मुझे निमित्त बनाकर वे स्वयं ही स्वयं की उपासना कर रहे हैं। उन्हें बारंबार नमन !!
"ॐ वायुर्यमोऽग्निर्वरुणः शशाङ्क: प्रजापतिस्त्वं प्रपितामहश्च।
नमो नमस्तेऽस्तु सहस्रकृत्वः पुनश्च भूयोऽपि नमो नमस्ते ॥
नमः पुरस्तादथ पृष्ठतस्ते नमोऽस्तु ते सर्वत एव सर्व |
अनन्तवीर्यामितविक्रमस्त्वं सर्वं समाप्नोषि ततोऽसि सर्वः॥"
.
आप ही यम (मूलाधार चक्र), वरुण (स्वाधिष्ठान चक्र), अग्नि (मणिपुर चक्र), वायु (अनाहत चक्र), शशांक (विशुद्धि चक्र), प्रजापति (आज्ञा चक्र), और प्रपितामह (सहस्त्रार चक्र) हैं| आपको हजारों बार नमस्कार है|
पुनश्च: आपको "क्रिया" (क्रियायोग के अभ्यास और आवृतियों) के द्वारा अनेकों बार नमस्कार (मैं नहीं, आप ही हैं, यानि कर्ता मैं नहीं आप ही हैं) हो|
(यह अतिशय श्रद्धा, भक्ति और अभीप्सा का भाव है)
आप को आगे से और पीछे से (इन साँसों से जो दोनों नासिका छिद्रों से प्रवाहित हो रहे हैं) भी नमस्कार है (ये साँसें आप ही हो, ये साँसें मैं नहीं, आप ही ले रहे हो)| सर्वत्र स्थित हुए आप को सब दिशाओं में (सर्वव्यापकता में) नमस्कार है| आप अनन्तवीर्य (अनंत सामर्थ्यशाली) और अमित विक्रम (अपार पराक्रम वाले) हैं, जो सारे जगत में, और सारे जगत को व्याप्त किये हुए सर्वरूप हैं| आपसे अतिरिक्त कुछ भी नहीं है|
.
यह मैं और मेरा होने का भाव मिथ्या है| जो भी हैं, वह आप ही हैं| जो मैं हूँ वह भी आप ही हैं| हे प्रभु , आप को बारंबार नमन है !! ॐ तत्सत् !! ॐ ॐ ॐ !!
पं. कृपा शंकर बावलिया मुद्गल
झुंझुनूं (राजस्थान) १७ अगस्त २०२२

योग और भोग ---

 योग और भोग ---

.
योग और भोग दोनों का एक साथ होने की बात को समझ पाना मेरी बौद्धिक क्षमता से परे है। जैसे अंधकार और प्रकाश दोनों एक साथ नहीं रह सकते, वैसे ही राम और काम भी दोनों एक साथ नहीं रह सकते। काम से मेरा अभिप्राय सिर्फ काम-वासना से ही नहीं है। हमारे मन का लोभ, अहंकार और राग-द्वेष भी काम-वासना का भाग ही है। तुलसीदास जी ने कहा है --
"जहाँ राम तहँ काम नहिं, जहाँ काम नहिं राम।
तुलसी कबहूँ होत नहिं, रवि रजनी इक ठाम॥"
जहाँ लोभ है, वहाँ भगवान की भक्ति की संभावना बिलकुल भी नहीं है। यदि कण मात्र भी लोभ मन में है तो वह सारी आध्यात्मिक साधनाओं को व्यर्थ कर देता है।
.
पर स्त्री/पुरुष का वासनात्मक चिंतन, यहाँ तक कि परस्त्री/पुरुष का स्पर्श भी पाप है। सात्विक भोजन करें, कुसंग का त्याग विष की तरह कर दें, और भगवान से अपनी रक्षा के लिए प्रार्थना करते रहें। भगवान ही हमारी रक्षा इस पाप से कर सकते हैं। साकार रूप में भगवती महाकाली या हनुमान जी की साधना करें। भगवान के ये रूप हमारी रक्षा निरंतर कर सकते हैं। योग और भोग को एक साथ पाने का प्रलोभन एक धोखा है, जिस से बचें।
.
ॐ तत्सत् !! ॐ ॐ ॐ !!
कृपा शंकर
२५ सितंबर २०२३

कौन सा Religion/मज़हब/पंथ/मत/सिद्धान्त सत्य है?

 कौन सा Religion/मज़हब/पंथ/मत/सिद्धान्त सत्य है?

.
जो भी Religion/मज़हब/पंथ/मत/सिद्धान्त हमें परमात्मा के परमप्रेम, सर्वव्यापकता और पूर्णता की अनुभूति व साक्षात्कार करा दे, वही सत्य है। वही धर्म है।
.
सर्वप्रथम परमात्मा को प्राप्त करो, फिर तृप्ति, पूर्णता और सर्वस्व अपने आप ही मिल जाएगा, -- यह मेरी आस्था है।
.
जो परमात्मा का साक्षात्कार यानि भगवत्-प्राप्ति करा दे, वही सिद्धान्त अनुकरणीय है। वही मेरा धर्म है। मेरे लिए अन्य सब त्याज्य हैं।
.
ॐ तत्सत् !! ॐ स्वस्ति !! ॐ ॐ ॐ !!
कृपा शंकर
३० मई २०२२

मेरी कोई समस्या नहीं है। "मैं हूँ" -- यह मेरा होना ही एकमात्र समस्या है। मैं नहीं होता तो सिर्फ परमात्मा ही होते। मैं जब नहीं था तब सिर्फ परमात्मा ही थे।

 मेरी कोई समस्या नहीं है। "मैं हूँ" -- यह मेरा होना ही एकमात्र समस्या है। मैं नहीं होता तो सिर्फ परमात्मा ही होते। मैं जब नहीं था तब सिर्फ परमात्मा ही थे।

यह समस्या अति विकट है। हे कर्णधार, इस समस्या का हल तुम्ही हो !!
.
"दीनदयाल सुनी जब ते, तब ते मन में कछु ऐसी बसी है।
तेरो कहाये कै जाऊँ कहाँ, अब तेरे ही नाम की फ़ेंट कसी है॥
तेरो ही आसरो एक मलूक, नहीं प्रभु सो कोऊ दूजो जसी है।
ए हो मुरारी ! पुकारि कहूँ, मेरी नहीं, अब तेरी हँसी है॥"
.
मेरी प्रथम, अंतिम और एकमात्र समस्या है -- परमात्मा से पृथकता। अन्य सब समस्याएँ परमात्मा की हैं। परमात्मा का सतत् ध्यान और चिंतन ही इस समस्या का एकमात्र समाधान है। मेरा तुमसे पृथक होना ही मेरी एकमात्र समस्या है।
.
अब मेरी कोई इच्छा नहीं रही है। तुम्हें पाने की अभीप्सा (एक अतृप्त प्यास और बहुत भयंकर तड़प) ही बची है। जैसे मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकता, वैसे ही तुम भी मेरे बिना नहीं रह सकते। जहां भी तुमने मुझे रखा है, वहाँ आना तो तुमको पड़ेगा ही। और कुछ भी सुनने को मैं तैयार नहीं हूँ।
.
इसी क्षण से तुम मेरे साथ एक हूँ। कहीं कोई भेद नहीं है।
ॐ तत्सत् !! ॐ स्वस्ति !!
कृपा शंकर
२९ मई २०२२
.
पुनश्च: -- उर्दू भाषा में गालिब की एक कविता है, जो यहाँ प्रासंगिक है ---
"न था कुछ तो ख़ुदा था, कुछ न होता तो ख़ुदा होता,
डुबोया मुझको होने ने न मैं होता तो क्या होता !
हुआ जब गम से यूँ बेहिश तो गम क्या सर के कटने का,
ना होता गर जुदा तन से तो जहानु पर धरा होता!
हुई मुद्दत कि 'ग़ालिब' मर गया पर याद आता है,
वो हर इक बात पर कहना कि यूँ होता तो क्या होता !"

सत्य-सनातन-धर्म विजयी होगा, भारत विजयी होगा

 सत्य-सनातन-धर्म विजयी होगा, भारत विजयी होगा।


ईश्वर को पाने की अभीप्सा जिनमें जागृत होगी, वे सनातन-धर्म को अपनायेंगे, क्योंकि सिर्फ सनातन-धर्म ही ईश्वर-प्राप्ति का मार्ग बताता है।
हमारे पतन का एकमात्र कारण हमारा लोभ और अहंकार रूपी तमोगुण था। वह समय ही अधोगामी था। अब कालचक्र की दिशा ऊर्ध्वगामी है। अधर्मियों का विनाश निश्चित है।
एक ही पाठ सदा से निरंतर पढ़ाया जा रहा है। जो उसको पढ़ेंगे, उनकी सद्गति होगी। जो नहीं पढ़ेंगे, वे उसे पढ़ने को बाध्य कर दिये जायेंगे। हरेक प्राणी का मोक्ष और मुक्ति, यानि परमात्मा से मिलना निश्चित है।
हम शाश्वत आत्मा हैं, यह नश्वर देह नहीं। आत्मा का स्वधर्म है -- परमात्मा को पाने की अभीप्सा, परमप्रेम और समर्पण, सदाचरण व निज जीवन में परमात्मा की निरंतर अभिव्यक्ति।
अपने स्वधर्म का पालन करें। यही हमारा कर्मयोग, भक्तियोग व ज्ञानयोग है।
अन्यथा परिणाम बड़े भयावह है। थोड़े-बहुत धर्म का पालन भी हमारी रक्षा करेगा।
"श्रेयान्स्वधर्मो विगुण: परधर्मात्स्वनुष्ठितात्।
स्वधर्मे निधनं श्रेय: परधर्मो भयावह:॥३:३५॥" (गीता)
"नेहाभिक्रमनाशोऽस्ति प्रत्यवायो न विद्यते।
स्वल्पमप्यस्य धर्मस्य त्रायते महतो भयात्॥२:४०॥" (गीता)
ॐ तत्सत् !!
कृपा शंकर
१३ अक्तूबर २०२२
.
प्रबल प्रेम के पाले पड़ के, प्रभु को नियम बदलते देखा ।
अपना मान भले टल जाए, भक्त का मान न टलते देखा ॥

परमात्मा के सारे रूप ही मेरे धन हैं, जिन्हें न तो कोई मुझसे चुरा सकता है, न डाका डाल सकता है, और न कोई ठग मुझसे ठग सकता है।

 परमात्मा के सारे रूप ही मेरे धन हैं, जिन्हें न तो कोई मुझसे चुरा सकता है, न डाका डाल सकता है, और न कोई ठग मुझसे ठग सकता है। उच्चतम स्तर पर तो ऐसी अनेक अनुभूतियाँ हैं, जिन्हें सिर्फ अनुभूत ही किया जा सकता है, वे व्यक्त नहीं हो सकतीं। कुछ हैं जिन्हें चित्रों के माध्यम से व्यक्त किया जा सकता है। भगवान पिता भी हैं, और माता भी। वे ही मित्र रूप में अपने ही शत्रु रूपों का संहार करते हैं, वे ही सारे संबंधी और मित्र हैं। चाहे उनके किसी रूप से संबंध-विच्छेद कर लो, चाहे युद्धभूमि में उनका वध करो, लेकिन मन में घृणा और द्वेष न हो। कर्ता सिर्फ परमात्मा ही हैं। हमारे मन का लोभ और अहंकार ही हमें उनसे दूर करता है। अहंभाव से मुक्त होकर यदि हम राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए इस लोक का भी नाश कर देते हैं तो कोई पाप हमें नहीं लगेगा। गीता में भगवान कहते हैं --

"यस्य नाहङ्कृतो भावो बुद्धिर्यस्य न लिप्यते।
हत्वापि स इमाँल्लोकान्न हन्ति न निबध्यते॥१८:१७॥"
अर्थात् - जिस पुरुष में अहंकार का भाव नहीं है, और बुद्धि किसी (गुण दोष) से लिप्त नहीं होती, वह पुरुष इन सब लोकों को मारकर भी वास्तव में न मरता है और न (पाप से) बँधता है॥
भगवान का आदेश है --
"तस्मात्सर्वेषु कालेषु मामनुस्मर युध्य च।
मय्यर्पितमनोबुद्धिर्मामेवैष्यस्यसंशयम्॥८:७॥"
अर्थात् - इसलिए, तुम सब काल में मेरा निरन्तर स्मरण करो; और युद्ध करो मुझमें अर्पण किये मन, बुद्धि से युक्त हुए निःसन्देह तुम मुझे ही प्राप्त होओगे॥
ॐ तत्सत् !!
कृपा शंकर
२२ जुलाई २०२२
.
"वंशी विभूषित करा नवनीर दाभात् , पीताम्बरा दरुण बिंब फला धरोष्ठात्।
पूर्णेन्दु सुन्दर मुखादर बिंदु नेत्रात् , कृष्णात परम किमपि तत्व अहं न जानि॥

"गीता जयंती" और "मोक्षदा एकादशी"

 कल मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी वि.सं. २०८०, तदानुसार शुक्रवार २२ दिसंबर सन् २०२३ को "गीता जयंती" और "मोक्षदा एकादशी" है। इसे अवश्य मनाएँ। किसी कर्मकांड के लिए शुभ मुहूर्त की जानकारी चाहिए तो अपने स्थानीय कर्मकांडी पंडित जी से पूछें। मेरी ओर से अग्रिम शुभ कामनाएं स्वीकार कीजिए।

.
वह हर क्षण मंगलमय है जब हृदय में भगवान के प्रति परमप्रेम उमड़े और हम परमप्रेममय हो जाएँ।
"कार्पण्यदोषोपहतस्वभावः पृच्छामि त्वां धर्मसंमूढचेताः।
यच्छ्रेयः स्यान्निश्चितं ब्रूहि तन्मे शिष्यस्तेऽहं शाधि मां त्वां प्रपन्नम्॥२:७॥"
अर्थात् -- करुणा के कलुष से अभिभूत और कर्तव्यपथ पर संभ्रमित हुआ मैं आपसे पूछता हूँ, कि मेरे लिये जो श्रेयष्कर हो, उसे आप निश्चय करके कहिये, क्योंकि मैं आपका शिष्य हूँ; शरण में आये मुझ को आप उपदेश दीजिये॥
(My heart is oppressed with pity; and my mind confused as to what my duty is. Therefore, my Lord, tell me what is best for my spiritual welfare, for I am Thy disciple. Please direct me, I pray.)
.
गीता महात्म्य पर भगवान श्रीकृष्ण ने पद्म पुराण में कहा है कि भवबंधन (जन्म-मरण) से मुक्ति के लिए गीता अकेले ही पर्याप्त ग्रंथ है।
गीता के उपदेश हमें भगवान का ज्ञान कराते हैं। स्वयं भगवान पद्मनाभ के मुखारविंद से हमें गीता का ज्ञान मिला है।
श्रीगीताजी की उत्पत्ति धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र में मार्गशीर्ष मास में शुक्लपक्ष की एकादशी को हुई थी। यह तिथि मोक्षदा एकादशी के नाम से विख्यात है। गीता एक सार्वभौम ग्रंथ है। यह किसी काल, धर्म, संप्रदाय या जाति विशेष के लिए नहीं अपितु संपूर्ण मानव जाति के लिए है। इसे स्वयं श्रीभगवान ने अर्जुन को निमित्त बनाकर कहा है इसलिए इस ग्रंथ में कहीं भी श्रीकृष्ण उवाच शब्द नहीं आया है बल्कि श्रीभगवानुवाच का प्रयोग किया गया है।
इसके छोटे-छोटे १८ अध्यायों में इतना सत्य, ज्ञान व गंभीर उपदेश हैं, जो मनुष्य को नीची से नीची दशा से उठाकर देवताओं के स्थान पर बैठाने की शक्ति रखते हैं।
.
"त्वमादिदेवः पुरुषः पुराण स्त्वमस्य विश्वस्य परं निधानम्।
वेत्तासि वेद्यं च परं च धाम त्वया ततं विश्वमनन्तरूप॥
वायुर्यमोऽग्निर्वरुणः शशाङ्कः प्रजापतिस्त्वं प्रपितामहश्च।
नमो नमस्तेऽस्तु सहस्रकृत्वः पुनश्च भूयोऽपि नमो नमस्ते॥
नमः पुरस्तादथ पृष्ठतस्ते नमोऽस्तु ते सर्वत एव सर्व।
अनन्तवीर्यामितविक्रमस्त्वं सर्वं समाप्नोषि ततोऽसि सर्वः॥"
.
ॐ तत्सत् !! ॐ नमो भगवते वासुदेवाय !! ॐ ॐ ॐ !!
कृपा शंकर
२१ दिसंबर २०२३

उपसंहार ---

 उपसंहार ---

.
मैं इस समय कूटस्थ-चैतन्य (ब्राह्मी-स्थिति) में हूँ, और जो कुछ भी मुझे पता है, उसका उपसंहार कर रहा हूँ। पहली बात तो यह है कि इस सृष्टि के नियामक तीनों गुणों से मेरी कोई शत्रुता नहीं है। वे सब अपने अपने स्थानों पर ठीक हैं। मेरे अवचेतन मन में अनेक जन्मों से बहुत गहरी जड़ें जमाये हुये बैठा तमोगुण भी वहाँ शोभा दे रहा है। रजोगुण और सतोगुण भी अपने अपने स्थानों पर शोभा दे रहे हैं। मैं इन सब से परे हूँ। मेरे में जो भी कमियाँ, बुराइयाँ और अच्छाइयाँ हैं, वे सब अति दुर्धर्ष हैं। उनसे संघर्ष करने की सामर्थ्य मुझमें नहीं है। अतः उन सब को बापस परमात्मा को लौटा रहा हूँ। एक अति प्रबल अभीप्सा मुझे परमात्मा की ओर ले जा रही है। गुरु कृपा से सामने का मार्ग प्रशस्त है, कहीं कोई अंधकार नहीं है।
.
मैं शांभवी-मुद्रा में बैठ कर अपनी सूक्ष्म देह के मूलाधारचक्र से सुषुम्ना मार्ग से होते हुए एक सीधी ऊर्ध्वगामी रेखा खींचता हूँ, जो सूक्ष्म देह के सभी चक्रों और ब्रह्मरंध्र को बेंधते हुए सीधी ऊपर जा रही है। लाखों करोड़ प्रकाश वर्ष से भी कई गुणा ऊपर सृष्टि की अनंतता से भी परे एक ज्योतिर्मय लोक है जहाँ क्षीरसागर है। भगवान नारायण स्वयं वहाँ बिराजमान हैं। वे ही परमब्रह्म हैं, वे ही परमशिव हैं, उनके संकल्प से ही यह सृष्टि निर्मित हुई है। सारी श्रुतियाँ और स्मृतियाँ उन्हीं का महिमागान कर रही हैं। समर्पित होकर मैं उनकी अनंतता में उनके साथ एक हूँ। वे ही मेरा अस्तित्व हैं। वहीं से मैं इस सृष्टि और अपनी नश्वर भौतिक देह को भी देख रहा हूँ। मेरी चेतना परमात्मा के साथ अविछिन्न रूप से एक है। सारे कार्मिक बंधन टूट रहे हैं।
.
ॐ तत्सत् !! ॐ ॐ ॐ !!
कृपा शंकर
११ सितंबर २०२२

मेरे लिए एक ही बात का महत्व है, और वह है -- "परमात्मा से परमप्रेम और निज जीवन में निमित्त-मात्र होकर परमात्मा की उच्चतम अभिव्यक्ति।"

 मेरे लिए एक ही बात का महत्व है, और वह है -- "परमात्मा से परमप्रेम और निज जीवन में निमित्त-मात्र होकर परमात्मा की उच्चतम अभिव्यक्ति।"

.
जीवन में एक ब्रह्मतेज और क्षात्रबल भी प्रकट होगा। सनातन धर्म की पुनःप्रतिष्ठा और वैश्वीकरण भी होगा, अपने द्विगुणित परम वैभव के साथ भारत माता अपने अखंडता के सिंहासन पर भी बिराजमान होगी। भारत एक हिन्दू राष्ट्र भी होगा।
.
जीवन का केन्द्रबिन्दु परमात्मा को बनाओ, और सारा मार्गदर्शन श्रीमद्भगवद्गीता से लो। सब मंगलमय और शुभ ही शुभ होगा।
तत्सत् !! ॐ ॐ ॐ !!
कृपा शंकर
१३ सितंबर २०२२

आध्यात्मिक साधना की दृष्टि से इन दिनों एक बहुत ही पवित्र और शुभ समय चल रहा है ---

 आध्यात्मिक साधना की दृष्टि से इन दिनों एक बहुत ही पवित्र और शुभ समय चल रहा है। किसी भी तरह के वाद-विवाद से बचें, और परमात्मा के विष्णु या परमशिव रूप का निरंतर ध्यान करते रहें। किसी भी तरह के वाद-विवाद में फँस भी जाएँ तो मौन रहें, और उस वातावरण और परिस्थिति से दूर चले जाएँ।

.
अपने इष्ट के स्वरूप भाव में रहो और उनके बीजमंत्र का निरंतर तेलधारा की तरह ध्यान पूर्वक श्रवण करते हुए मानसिक जप करते रहें। यह भी एक कला है।
भ्रूमध्य में जब ध्यान करते हैं, तब धीरे धीरे अंधकार के पीछे एक ब्रह्मज्योति के दर्शन होने लगते हैं। जिन्हें उस ब्रह्मज्योति के दर्शन होते हैं वे बड़े भाग्यशाली हैं। वह ज्योति ही हमारा सूर्यमण्डल है। स्वयं शिवभाव में रहते हुए उस सूर्यमण्डल के मध्य में पुरुषोत्तम का ध्यान करें। जब परमप्रेम (भक्ति) और समर्पण का भाव जागृत होगा तब हरिःकृपा से सब समझ में आ जाएगा।
.
मुझे एक तपस्वी महात्मा ने नित्य पुरुष-सूक्त, श्री-सूक्त, रुद्र-सूक्त, सूर्य-सूक्त और भद्र-सूक्त का पाठ करने को कहा था। जिन से ये हो सकता है वे अवश्य करें, मुझ से तो ये नहीं हो सका। संस्कृत भाषा के शुद्ध उच्चारण का भी मुझे अभ्यास नहीं है, क्योंकि मैं बहुत देरी से साधना के क्षेत्र में आया। लेकिन भगवान का जो संदेश श्रीमद्भगवद्गीता और उपनिषदों में है, वह बिना किसी संशय के समझ में आ जाता है।
.
अपनी बढ़ी हुई भौतिक आयु, और स्वास्थ्य संबंधी कारणों से व्यक्तिगत रूप से मैं किसी का मार्गदर्शन नहीं कर सकता। दो चार मिनट से अधिक किसी से बात भी नहीं कर सकता। मुझे अकेला ही छोड़ दें। मैं भगवान के साथ बहुत प्रसन्न हूँ।
.
"त्वमादिदेवः पुरुषः पुराण स्त्वमस्य विश्वस्य परं निधानम्।
वेत्तासि वेद्यं च परं च धाम त्वया ततं विश्वमनन्तरूप॥
वायुर्यमोऽग्निर्वरुणः शशाङ्कः प्रजापतिस्त्वं प्रपितामहश्च।
नमो नमस्तेऽस्तु सहस्रकृत्वः पुनश्च भूयोऽपि नमो नमस्ते॥
नमः पुरस्तादथ पृष्ठतस्ते नमोऽस्तु ते सर्वत एव सर्व।
अनन्तवीर्यामितविक्रमस्त्वं सर्वं समाप्नोषि ततोऽसि सर्वः॥"
ॐ तत्सत् ॥
कृपा शंकर
१७ जून २०२४

हे पुराणपुरुष, तुम निरंतर मेरे कूटस्थ-चैतन्य में रहो ---

 हे पुराणपुरुष, तुम निरंतर मेरे कूटस्थ-चैतन्य में रहो ---

.
दृष्टि सदा अपने लक्ष्य की ओर रहे। कुछ भी मत देखो, इधर-उधर किधर भी मत देखो, लक्ष्य सदा सामने रहे। लक्ष्य है -- "ब्रह्म", जिसे मैं परमशिव कहता हूँ। गीता में अर्जुन ने भगवान श्रीकृष्ण की स्तुति में उन्हें "पुराण-पुरुष" कहा है --
"त्वमादिदेवः पुरुषः पुराण स्त्वमस्य विश्वस्य परं निधानम्।
वेत्तासि वेद्यं च परं च धाम त्वया ततं विश्वमनन्तरूप॥११:३८॥"
अर्थात् - आप आदिदेव और पुराण (सनातन) पुरुष हैं। आप इस जगत् के परम आश्रय, ज्ञाता, ज्ञेय, (जानने योग्य) और परम धाम हैं। हे अनन्तरूप आपसे ही यह विश्व व्याप्त है॥
.
जगन्नाथ स्तुति में -- "जगन्नाथः स्वामी नयन-पथ-गामी भवतु मे" कह कर उनकी स्तुति कही गई है।
हम जीवन पर्यंत ब्रह्म में स्थित रहें। गीता में भगवान कहते हैं --
"या निशा सर्वभूतानां तस्यां जागर्ति संयमी।
यस्यां जाग्रति भूतानि सा निशा पश्यतो मुनेः॥२:६९॥"
अर्थात् - सम्पूर्ण प्राणियों की जो रात (परमात्मासे विमुखता) है, उसमें संयमी मनुष्य जागता है, और जिसमें सब प्राणी जागते हैं (भोग और संग्रहमें लगे रहते हैं), वह तत्त्वको जाननेवाले मुनिकी दृष्टिमें रात है।
.
तामस स्वभाव के कारण सब पदार्थों का अविवेक कराने वाली रात्रि का नाम निशा है। यह जो लौकिक और वैदिक व्यवहार है वह सब का सब अविद्या का कार्य है। स्थितप्रज्ञ के लिए कोई कर्म नहीं होता। तीनों एषणाओं का त्याग करना होगा, क्योंकि भोगों की कामना करने वाले को इस सृष्टि में शांति और सुख नहीं मिल सकता।
.
भगवान कहते हैं ---
"विहाय कामान्यः सर्वान्पुमांश्चरति निःस्पृहः।
निर्ममो निरहंकारः स शांतिमधिगच्छति॥२:७१॥"
अर्थात् - जो मनुष्य सम्पूर्ण कामनाओं का त्याग करके स्पृहारहित, ममतारहित और अहंकाररहित होकर आचरण करता है, वह शान्ति को प्राप्त होता है।
.
भगवान सार रूप में कहते हैं --
"एषा ब्राह्मी स्थितिः पार्थ नैनां प्राप्य विमुह्यति।
स्थित्वाऽस्यामन्तकालेऽपि ब्रह्मनिर्वाणमृच्छति॥२:७२॥"
अर्थात् - हे पार्थ यह ब्राह्मी स्थिति है। इसे प्राप्त कर पुरुष मोहित नहीं होता। अन्तकाल में भी इस निष्ठा में स्थित होकर ब्रह्मनिर्वाण (ब्रह्म के साथ एकत्व) को प्राप्त होता है॥
.
सार की बात जो मेरी समझ से सर्वश्रेष्ठ हो सकती है ---
अपने उपास्य/इष्टदेव/देवी का विग्रह मानसिक रूप से सदा अपने समक्ष रखो। उन्हें कभी मत भूलो। हर समय उनकी चेतना में रहो। उन्हें ही अपने जीवन की हरेक गतिविधि का कर्ता बनाओ, और स्वयं निमित्त मात्र एक साक्षी बनकर रहो।
हम जीवनपर्यन्त ब्रह्म में स्थित रहें। परमात्म रूप आप सब को नमन !!
.
ॐ तत्सत् !! ॐ नमो भगवते वासुदेवाय !! ॐ ॐ ॐ !!
कृपा शंकर
१३ मार्च २०२३

दीपावली से दस दिन पूर्व से ही आकाश-दीप (ज्योति-कलश) टाँगने की परंपरा न जाने कब से लुप्त हो गई?

दीपावली से दस दिन पूर्व से ही आकाश-दीप (ज्योति-कलश) टाँगने की परंपरा न जाने कब से लुप्त हो गई? इसे पुनःस्थापित कीजिये।

.
बचपन में हम दीपावली से दस दिन पूर्व ही घर की छत पर एक ऊंचे बांस पर आकाश दीप (ज्योति-कलश) लटकाया करते थे। इसे बहुत शुभ माना जाता था। आजकल वह ढूँढने पर भी कहीं नहीं मिलता।
भगवान श्रीराम के आगमन से पूर्व उनके चैतन्य से पावन हुए वायुमंडल को और भी अधिक पावन करने को आकाशदीप (ज्योति-कलश) जलाया जाता था, जिससे वातावरण शुद्ध होता था।
मूल रूप से यह कलश मिट्टी का होता था, जिसमें अनेक गोलाकार छेद होते थे। इसके भीतर मिट्टी का दीप रखने के लिए स्थान होता था।
जयशंकर प्रसाद की एक कहानी भी है "आकाशदीप" शीर्षक से। एक गाना भी बहुत प्रसिद्ध हुआ था --ज्योति-कलश झलके।
.
दीपावली का संदेश --
दरिद्रता सबसे बड़ा पाप है। इसके विरुद्ध संघर्ष करते रहना चाहिए। भौतिक और आध्यात्मिक -- दोनों तरह की दरिद्रताएँ अभिशाप हैं। इनसे यथाशीघ्र बाहर निकल जाना चाहिए। दीपावली पर दिन में खूब शयन कर लें। पूरी रात जागकर जगन्माता की साधना करें। उनसे यह वरदान मांगे कि हमारी भौतिक, मानसिक, बौद्धिक व सब तरह की दरिद्रता दूर हो। घर पर पंडित जी को ससम्मान बुलाकर उनके मार्गदर्शन में श्री-सूक्त के मंत्रों के साथ विधि-विधान से हवन करवाएँ। उसमें आवश्यक हो तो कमलगट्टे, जायफल, व खीर आदि से आहुतियाँ भी दें। भगवती का खूब ध्यान करें। आपका कल्याण हो।
ॐ तत्सत् !! ॐ ॐ ॐ !!
कृपा शंकर
७ नवंबर २०२३