Tuesday, 10 December 2024

"हिन्दू स्वयंसेवक संघ" के प्रमुख माननीय श्री रविकुमार जी से भेंट ---

आज वयोवृद्ध माननीय श्री रवि कुमार जी से बहुत अच्छा सत्संग हुआ| आप हिन्दुत्व के एक अंतर्राष्ट्रीय चिंतक, प्रखर तपस्वी विद्वान और लेखक हैं| मूल रूप से आप तमिलनाडु से हैं पर आपका हिन्दी का ज्ञान अनुपम है| भारत से बाहर के 40 देशों में जा कर वहाँ रहने वाले हिंदुओं को संगठित करने हेतु पूरे विश्व में 1500 के लगभग इकाइयाँ खोलने में आपका बहुत बड़ा योगदान है| आप रा.स्व.संघ के पूर्णकालिक प्रचारक हैं जिन का कार्य विदेशों में "हिन्दू स्वयंसेवक संघ" के नाम से प्रवासी भारतीय हिंदुओं को संगठित करना था| वर्तमान में आप संघ के प्रखर विचारकों में से एक हैं जिनका कार्य देश के प्रबुद्ध लोगों से मिलकर उन्हें संगठित करना है| .

दूसरा सत्संग अरविंदाश्रम के श्री चंद्रप्रकाश जी खेतान से हुआ जो अब तो पूर्णतः अति उच्च कोटि के एक आध्यात्मिक साधक हैं, पर कभी अर्थशास्त्री के रूप में कनाडा सरकार के आर्थिक सलाहकार रह चुके हैं| .
प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक श्री हनुमान प्रसाद जी से भी प्रकृति के प्रदूषण आदि विषयों पर आज अच्छी चर्चा हुईं| कृपा शंकर
10 दिसंबर 2019

No comments:

Post a Comment