Tuesday 25 October 2022

सनातन हिन्दू धर्म को भारत में शासकीय संरक्षण चाहिए ---

 सनातन हिन्दू धर्म को भारत में शासकीय संरक्षण चाहिए।

सबसे पहिले तो मंदिरों पर से सरकारी अधिकार समाप्त हो। मंदिरों का धन सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए है, न कि इमामों और मौलवियों के वेतन और विधर्मियों के संरक्षण व हज यात्रा के लिए।
संविधान की वे धाराएं समाप्त की जाएँ जो हिंदुओं को अपने धर्म की शिक्षा देने से रोकती है। समान शिक्षा-व्यवस्था हो।
हिंदुओं को अपने विद्यालयों में सनातन धर्म की शिक्षा देने व संस्कृत भाषा पढ़ाने की पूरी छूट हो।
धर्म के दस लक्षण व अन्य संस्कारों का ज्ञान विद्यालयों में दिया जाए।
सूर्य-नमस्कार, महामुद्रा, प्राणायाम व योगिक आसन, बंध और हठयोग की कुछ आवश्यक अन्य क्रियाओं व ध्यान-साधना आदि का ज्ञान विद्यार्थियों को दिया जाए।
उपनयन संस्कार करवा कर गायत्री संध्या आदि, व सविता देव की भर्ग:ज्योति का ध्यान आदि सिखाया जाये।
आधुनिकतम और श्रेष्ठतम शिक्षा की व्यवस्था हो और खेलकूद पर भी पूरा ध्यान दिया जाए।
विद्यार्थियों का पूरा भौतिक, प्राणिक, मानसिक, वैज्ञानिक व आध्यात्मिक विकास कैसे हो? इस की व्यवस्था हो।
संस्कृत भाषा में ही कुछ वैदिक सूक्त जैसे श्रीसूक्त आदि भी विद्यार्थियों को कंठस्थ याद करवाये जाएँ
एक बार तो इतना ही बहुत है विद्यार्थियों को सनातन धर्म की शिक्षा देने के लिए।
आगे समय समय पर समीक्षा हो।
१० अक्टूबर २०२२

No comments:

Post a Comment