निकट भविष्य में भारतवर्ष निश्चित रूप से एक घोषित हिन्दू राष्ट्र होगा ...
.
महाराष्ट्र के परात्पर गुरु डा.जयंत आठवले जैसे महान तपस्वी गृहस्थ संत और उनके डा.चारुदत्त पिंगले जैसे अनेक गृहस्थ तपस्वी शिष्यों, और पूरे भारत के अनेक विरक्त तपस्वी साधू-संतों का ---- साधना द्वारा भारतवर्ष को हिन्दू राष्ट्र बनाने का संकल्प पूर्ण हो, यह मेरी जगन्माता से प्रार्थना है| अनेक साधक अपनी आध्यात्मिक साधना द्वारा भारतवर्ष को धर्म आधारित हिन्दू राष्ट्र बनाने को कृतसंकल्प हैं|
.
महाराष्ट्र के परात्पर गुरु डा.जयंत आठवले जैसे महान तपस्वी गृहस्थ संत और उनके डा.चारुदत्त पिंगले जैसे अनेक गृहस्थ तपस्वी शिष्यों, और पूरे भारत के अनेक विरक्त तपस्वी साधू-संतों का ---- साधना द्वारा भारतवर्ष को हिन्दू राष्ट्र बनाने का संकल्प पूर्ण हो, यह मेरी जगन्माता से प्रार्थना है| अनेक साधक अपनी आध्यात्मिक साधना द्वारा भारतवर्ष को धर्म आधारित हिन्दू राष्ट्र बनाने को कृतसंकल्प हैं|
.
भारत में सनातन धर्म आधारित राज्य व्यवस्था हो और सनातन धर्म ही भारत की राजनीति हो ----- उनके इस संकल्प में मैं मेरा भी यही संकल्प जोड़ता हूँ| असत्य और अन्धकार की शक्तियों का पूर्ण पराभव हो, सनातन धर्म की सम्पूर्ण विश्व में पुनर्स्थापना हो, और भारत माँ अपने द्वीगुणित परम वैभव के साथ अखण्डता के सिंहासन पर बिराजमान हो --- यही हमारी कामना है|
.
अगर ईश्वर और धर्म का अस्तित्व है तो हमारा यह संकल्प अवश्य पूर्ण होगा|
सनातन धर्म और संस्कृति पर जो मर्मान्तक प्रहार हो रहे हैं उनका प्रतिकार करने के लिए भारत का हिन्दू राष्ट्र होना और सनातन धर्म आधारित राज्य व्यवस्था अति आवश्यक है|
जय जननी, जय भारत | ॐ ॐ ॐ ||
भारत में सनातन धर्म आधारित राज्य व्यवस्था हो और सनातन धर्म ही भारत की राजनीति हो ----- उनके इस संकल्प में मैं मेरा भी यही संकल्प जोड़ता हूँ| असत्य और अन्धकार की शक्तियों का पूर्ण पराभव हो, सनातन धर्म की सम्पूर्ण विश्व में पुनर्स्थापना हो, और भारत माँ अपने द्वीगुणित परम वैभव के साथ अखण्डता के सिंहासन पर बिराजमान हो --- यही हमारी कामना है|
.
अगर ईश्वर और धर्म का अस्तित्व है तो हमारा यह संकल्प अवश्य पूर्ण होगा|
सनातन धर्म और संस्कृति पर जो मर्मान्तक प्रहार हो रहे हैं उनका प्रतिकार करने के लिए भारत का हिन्दू राष्ट्र होना और सनातन धर्म आधारित राज्य व्यवस्था अति आवश्यक है|
जय जननी, जय भारत | ॐ ॐ ॐ ||
No comments:
Post a Comment