प्रति वर्ष २१ अगस्त को "वरिष्ठ नागरिक दिवस" (Senior Citizens' Day) मनाया जाता है। मैं स्वयं ७८ वर्षीय अति वरिष्ठ नागरिक हूँ। सभी वरिष्ठ नागरिकों को मेरा अभिनंदन !!
.
जीवन में प्रसन्न रहने के लिए भगवान पर श्रद्धा, विश्वास और आस्था रखें। नित्य व्यायाम करें और भगवान का ध्यान हर समय करें। सकारात्मक सोच रखें। सबसे खराब चीज जो एक वरिष्ठ नागरिक के लिए हो सकती है, वह है "नशा"। किसी भी तरह का नशा न करें, शराब की ओर तो देखें भी नहीं। जीवन में प्रसन्नता कहीं बाहर से नहीं, भीतर से मिलती है, अतः किसी से कोई अपेक्षा न रखें। इस समय परिस्थितियाँ अति प्रतिकूल हैं, विपरीतताओं में ही अनुकूलता ढूंढें। कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे समाज और राष्ट्र का अहित हो।
.
अति वरिष्ठ नागरिकों (७५ वर्ष की आयु से अधिक) को आय कर से पूर्ण मुक्ति मिले। बैंकों, डाकघरों व सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों का व्यवहार सभ्य व सम्मानजनक हो। सरकारी कर्मचारी उन से किसी भी परिस्थिति में घूस न लें। कम से कम इतनी तो अपेक्षा हम रखते ही हैं।
.
सभी का मंगल हो। सभी के प्रति शुभ कामनाएँ।
कृपा शंकर
No comments:
Post a Comment