Sunday 9 September 2018

बाहरी विश्व में सकारात्मक परिवर्तन कैसे लाएँ ? .....

बाहरी विश्व में सकारात्मक परिवर्तन कैसे लाएँ ? .....
--------------------------------------------------
बाहरी विश्व में सकारात्मक परिवर्तन किसी आलोचना या निंदा से नहीं आयेगा| उसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्तर पर अपनी सोच में और अपनी चेतना में सकारात्मक परिवर्तन लाना होगा| भीतर की पूर्णता से ही बाहर की पूर्णता आयेगी| भीतर के विकास से ही बाहर का विकास होगा| निज आत्मा की पूर्णता ही बाहरी विश्व की पूर्णता है|
पूर्णता सिर्फ परमात्मा में है | स्वयं में पूर्णता सिर्फ परमात्मा के ध्यान से ही आ सकती है| ध्यान भी तभी होगा जब परमात्मा के प्रति हमारे ह्रदय में परम प्रेम होगा| सबसे बड़ी सेवा हम अव्यक्त ब्रह्म को स्वयं में व्यक्त कर के ही कर सकते हैं|
ॐ तत्सत् | ॐ ॐ ॐ ||
कृपा शंकर
१ सितम्बर २०१८

No comments:

Post a Comment