Sunday, 28 August 2016

इस मातृशक्ति को नमन ......

इस मातृशक्ति को नमन ......

नित्य प्रातःकाल ब्रह्ममुहूर्त में हमारे मोहल्ले की एक बड़ी संख्या में महिलाऐं हनुमान जी के मंदिर में एकत्र होकर भजन-कीर्तन करते हुए प्रभात-फेरी निकालती हैं| इससे वातावरण बहुत पवित्र रहता है| नित्य यह प्रभात फेरी मेरे घर के सामने से ही निकलती है अतः नित्य प्रातःकाल भजन सुनने को मिल जाते हैं|
हमारे नगर में ऐसी ही दो और प्रभात-फेरियाँ ...... एक तो इंदिरा नगर के नगर-नरेश मंदिर से, और दूसरी नेहरु बाज़ार के श्रीराम मंदिर से निकलती हैं|
यहाँ कभी कभी हरिशरण दास जी नाम के निम्बार्क सम्प्रदाय के एक वैष्णव संत पधारते हैं, जो पूरे नगर को भक्तिमय बना जाते हैं| उन्हीं की प्रेरणा से ये प्रभात-फेरियाँ निकलनी आरम्भ हुई थीं|
मैं उन सब माताओं को साधुवाद देता हूँ जो इन प्रभात-फेरियों में भाग लेती हैं|
जय श्रीकृष्ण !

No comments:

Post a Comment