Friday, 21 February 2025

मैंने पिछले बीस वर्षों में एक भी सिनेमा नहीं देखा है ---

मैंने पिछले बीस वर्षों में एक भी सिनेमा नहीं देखा है। सिनेमा देखने का शौक भी नहीं है, और न ही फिल्म जगत में कोई रुचि है। सिनेमा के नट-नटनियों को जानता भी नहीं हूँ। इसलिए किसी भी फिल्म पर कोई टिप्पणी करना मेरे लिए उचित नहीं है।

पुनश्च:---
कश्मीर और केरल का इस्लामीकरम कैसे हुआ? इसका पूरा इतिहास पता है। इनके बारे में सीखने के लिए मुझे सिनेमा देखने की आवश्यकता नहीं है।
धर्मग्रंथों का आवश्यक स्वाध्याय है। अतः धर्म और अधर्म जानने के लिए मुझे सिनेमा देखने की आवश्यकता नहीं है। मेरा एकमात्र मनोरंजन -- भगवान का ध्यान है। आप सब के आशीर्वाद और प्रेम के लिए आपका आभारी हूँ। १९ जून २०२३

No comments:

Post a Comment