नित्य की तरह आज का दिन भी बड़ा शुभ है। नींद से उठते ही भगवान ने मुझे पकड़ लिया। उनसे अधिक शुभ-चिंतक मेरा कोई अन्य नहीं है। वे स्वयं ही सो कर उठते हैं।
हे प्रभु, मैं हर समय आपके आलोक से ज्योतिर्मय हूँ। किसी भी तरह के असत्य का अंधकार मेरे आसपास भी नहीं आ सकता। मैं आपकी पूर्णता हूँ। ॐ ॐ ॐ !!
.
योगेश्वर वासुदेव भगवान श्रीकृष्ण के आशीर्वादों की निरंतर वर्षा हो रही है। उनकी ज्ञानगंगा हर समय प्रवाहित है. भ्रूमध्य या सहस्त्रार में उनका ध्यान करो, और स्वयं भी वहीं स्थित हो जाओ। यह जीवन कृतार्थ और कृतकृत्य हो जाएगा। ॐ ॐ ॐ
.
"वसुदेवसुतं देवं कंसचाणूरमर्दनम् | देवकीपरमानन्दं कृष्णं वंदे जगद्गुरुम् ||"
"वंशी विभूषित करा नवनीर दाभात्, पीताम्बरा दरुण बिंब फला धरोष्ठात् |
पूर्णेन्दु सुन्दर मुखादर बिंदु नेत्रात्, कृष्णात परम किमपि तत्व अहं न जानि ||"
"ॐ कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने, प्रणत क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नम:||"
"ॐ नमो ब्रह्मण्य देवाय गो ब्राह्मण हिताय च, जगद्धिताय कृष्णाय गोविन्दाय नमो नमः||"
"मूकं करोति वाचालं पंगुं लंघयते गिरिम् । यत्कृपा तमहं वन्दे परमानन्दमाधवम्||"
"कस्तुरी तिलकम् ललाटपटले, वक्षस्थले कौस्तुभम् ,
नासाग्रे वरमौक्तिकम् करतले, वेणु करे कंकणम् |
सर्वांगे हरिचन्दनम् सुललितम्, कंठे च मुक्तावलि |
गोपस्त्री परिवेश्तिथो विजयते, गोपाल चूडामणी ||"
"ॐ नमो भगवते वासुदेवाय ||"
No comments:
Post a Comment