Sunday, 22 December 2024

बारह ज्योतिर्लिंगों की पैदल यात्रा ---

हमारे यहाँ के एक शिवभक्त नवयुवक श्री सुभाष नायक ने कुछ माह पूर्व अकेले ही पैदल तीर्थयात्रा कर के सभी १२ ज्योतिर्लिंगों के दर्शन और आराधना का संकल्प कर प्रस्थान किया था। कल सायंकाल वह युवक अपने संकल्प को साकार कर लगभग साढ़े नौ हजार किलोमीटर की पैदल तीर्थयात्रा कर के सकुशल बापस लौट आया। उसका भव्य स्वागत हुआ। स्वागतकर्ताओं में मुझे भी सम्मिलित होने का सौभाग्य मिला। उसके संदेश और चित्र नित्य मिल जाते थे। मार्ग में श्रद्धालु हिंदुओं का पूर्ण सहयोग उसे मिला। नित्य उसके भोजन और विश्राम की व्यवस्था अपने आप ही हो जाती थी। जैसा कि उसने बताया जब वह वनों और सुनसान स्थानों से अग्रसर होता तब उसकी रक्षा और साथ देने के लिए कुछ नंदी (बैल) अपने आप ही पता नहीं कहीं से आ जाते और उसका साथ देते।
.
झुंझुनूं (राजस्थान) से केदारनाथ, केदारनाथ से वाराणसी, वाराणसी से झारखंड में वैद्यनाथ, वहाँ से सीधे रामेश्वरम, रामेश्वरम से फिर बाकी बचे नौओं ज्योतिर्लिंगों की पैदल तीर्थयात्रा करते हुए अंतिम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ में उसने अपने संकल्प को पूर्ण किया। वहाँ उसके परिवारजन और मित्रगण भी पहुँच गए। सोमनाथ से अहमदाबाद होते हुए गृहनगर झुंझुनूं तक उसने बस में यात्रा की।
.
इस शिवभक्त नवयुवक का अभिनंदन, बधाई और मंगलमय शुभ कामनायें।
कृपा शंकर
२२ दिसंबर २०२२

No comments:

Post a Comment