भारत में वास्तविक विकास तभी होगा जब पूरे देश में ---
.
(१) सभी विद्यार्थियों के लिए एक समान शिक्षा हो -- यानि पूरे देश में हर एक कक्षा में एक समान पाठ्यक्रम, एक समान पुस्तकें, और एक समान परीक्षा हो। देश को स्कूल माफिया, कोचिंग माफिया, और पुस्तक माफिया से मुक्ति मिले। पाठ्यक्रम का निर्धारण देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा-विशेषज्ञ करें, न कि राजनेता।
(२) समान नागरिक संहिता लागू हो। कोई अल्पसंख्यक या बहुसंख्यक न हो। अल्पसंख्यकों के नाम से बनी सभी संस्थाएँ तुरंत प्रभाव से बंद हो। सभी नागरिकों के लिए सभी कानून एक समान हों। एक देश - एक कानून।
(३) सभी नागरिकों को एक समान अवसर मिलें। किसी भी तरह का कोई आरक्षण न हो।
(४) देश की एकमात्र समस्या -- "राष्ट्रीय चरित्र का अभाव" है। और कोई समस्या देश में नहीं है। यदि हम एक राष्ट्रीय चरित्र का निर्माण कर सकें तो अन्य समस्याएँ अपने आप ही दूर हो जायेंगी।
No comments:
Post a Comment