Saturday, 7 September 2024

मंदिर जिसके विग्रह के दर्शन मात्र से करेंट लगता है ---

 मुझे अपने जीवनकाल में ऐसे अनेक देवस्थानों पर जाने का तो अनुभव हुआ है जहाँ जाते ही साधक समाधिस्थ हो जाता है। लेकिन विग्रह के सामने से दर्शन करने मात्र से करेंट लगने की अनुभूति एक ही स्थान में हुई है। एक बार जोधपुर के मेरे एक मित्र मुझे घुमाने रामदेवड़ा (जिला जैसलमेर) में बाबा रामदेव के मंदिर में ले गए। मेरे साथ में तीन लोग और थे जो हर दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण व्यक्ति थे। हम रामदेवड़ा ऐसे समय में गए थे जब वहाँ कोई भीड़ नहीं होती। वह अति सामान्य दिन था, मंदिर में उस समय दर्शनार्थी बहुत कम, नहीं के बराबर ही थे।

मंदिर में विग्रह के सामने जैसे ही मैं गया मुझे हल्का करेंट का झटका लगा। मैं एक कदम दाहिनी ओर गया तो कोई करेंट नहीं। फिर विग्रह के सामने गया तो फिर करेंट का झटका। एक कदम बाईं और गया तो कुछ नहीं। मंदिर में उस दिन भीड़ नहीं थी इसलिए मैं यह सब प्रयोग कर सका। मैने कम से कम दस बार इसका रहस्य जानने का प्रयास किया, फिर इसे एक चमत्कार ही मान लिया। मंदिर के पुजारियों को भी पूछा, वे भी कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। फिर मैंने यही मान लिया कि विग्रह बहुत शक्तिशाली है जिसके समक्ष जाते ही शक्तिपात होता है। ऐसा अनुभव और कहीं भी नहीं हुआ।
सभी को धन्यवाद और नमन !!
कृपा शंकर
२८ अगस्त २०२४

No comments:

Post a Comment