शनि के नाम पर भिखारियों को भीख न दें .....
कुछ लोग शनि के नाम पर हर शनिवार को भीख में रुपये और तेल माँगते हैं| मेरे विचार से ऐसे लोगों को भीख देना एक गलत काम और अंधविश्वास है| गृहणियाँ भयभीत होकर उन्हें दस-पाँच रुपये और तेल दे देती हैं| शनि के नाम पर भिक्षा देने से शनि की कोई दशा नहीं उतरती, बल्कि ऐसे भिखारियों को प्रोत्साहन ही मिलता है|
ॐ तत्सत् ! ॐ ॐ ॐ !!
कृपा शंकर
१ अगस्त २०१८
No comments:
Post a Comment