Wednesday 9 May 2018

इस विमान का चालक कौन है ? .....



इस विमान का चालक कौन है ? (Who is the pilot of this aircraft?) .....
.
यह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विमान है| इससे श्रेष्ठ अन्य किसी रचना का मुझे ज्ञान नहीं है| इसके तीन आवरण हैं --- स्थूल, सूक्ष्म और कारण; पंच कोष हैं -- अन्नमय, प्राणमय, मनोमय, विज्ञानमय और आनंदमय| मन, बुद्धि, चित्त, और अहंकार सब इसी से जुड़े हुए हैं|
 .
हर मनुष्य की आत्मा का इसी में निवास है| इसी विमान में क्षमता है कि वह आत्मा को परमात्मा से मिला सकता है, जीव को परमशिव बना सकता है|
.
मनुष्य जब स्वयं को यह विमान समझ लेता है तब माया के आवरण में घिर जाता है और दुःख, कष्ट और व्याधियों से व्याकुल हो उठता है| पर जब वह इस विमान के असली चालक को समझ कर उसको समर्पित हो जाता है तब उसकी मुक्ति का मार्ग खुल जाता है|

 .
विमान का एक अर्थ है ---- विगत मान ---- जिससे मान-अभिमान निकल चुका हो ---- "सबहिं मानप्रद आपु अमानी" --- मानस़ |
अमानी मानदो मान्य --- विष्णुसहस्रनाम |
 .
विमान तो भगवान ही हैं और चालक भी वे ही हैं| यह विमान मनुष्य देह रूपी है| He is the pilot of this aircraft, and He is the aircraft Himself.
.
ॐ नमः शिवाय ! ॐ शिव ! ॐ तत्सत् ! ॐ ॐ ॐ !!
कृपा शंकर
१० मई २०१५

No comments:

Post a Comment