Sunday, 4 March 2018

मेरा परिचय .....

मेरा परिचय .....
मैं ध्रुव तारा हूँ मेरे ही विखंडित विचारों का,
मैं पथ-प्रदर्शक हूँ स्वयं के भूले हुए मार्ग का.
मैं अनंत, मेरे विचार अनंत,
मेरी चेतना अनंत और मेरा अस्तित्व अनंत.
मेरा केंद्र है सर्वत्र,
परिधि कहीं भी नहीं.
मेरे उस केंद्र में ही मैं स्वयं को खोजता हूँ,
बस यही मेरा परिचय है.
.
शिवोहम् शिवोहम् अहम् ब्रह्मास्मि .
कृपा शंकर
२६ फरवरी २०१२

No comments:

Post a Comment