Wednesday, 10 August 2016

ज्ञान क्या है और ज्ञानी कौन है ? .......

ज्ञान क्या है और ज्ञानी कौन है ? .......
--------------------------------
बहुत सारी जानकारी प्राप्त करना, अनुभव और सीख ----- ज्ञान नहीं है|
जिसने ग्रन्थों को रट रखा है और बहुत कुछ अनुभव से या पुस्तकों से सीखा है वह भी ज्ञानी नहीं है|
>
गीता में जिस समत्व की बात कही गयी है वह ही ज्ञान है|
जिस ने समत्व को प्राप्त किया है, वह ही ज्ञानी है, वह ही स्थितप्रज्ञ भी है|
जो सुख-दुःख, हानि-लाभ, यश-अपयश, मान-अपमान आदि में समभाव रखता है, और राग-द्वेष व अहंकार से परे है, वह ही ज्ञानी कहलाने का अधिकारी है|
>
ॐ तत्सत् | ॐ ॐ ॐ ||

No comments:

Post a Comment