रक्षा बंधन की सार्थकता .....
--------------------------
रक्षा बंधन की सार्थकता इसी में है कि हम सत्य सनातन हिन्दू धर्म और अपने राष्ट्र भारतवर्ष की रक्षा का संकल्प लें|
पर यह हम तभी कर पायेंगे जब हम पहिले सब तरह के बुरे विचारों और बुरे संकल्पों से अपनी स्वयं की रक्षा करें| बुरे विचारों से अपनी स्वयं की रक्षा करने के उपरांत ही हम कोई सार्थक कार्य कर पायेंगे|
भगवन से हमारी प्रार्थना है --- तन्मेमनःशिवसंकल्पमस्तु|
हमारे सारे विचार शुभ हों|
रक्षा बंधन की शुभ कामनाएँ| समस्त मातृशक्ति को मेरा सस्नेह अभिनन्दन|
No comments:
Post a Comment