Tuesday, 26 October 2021

सत्यधर्मनिष्ठ क्षत्रिय ही देश की रक्षा, और सुशासन दे सकते हैं ---

 सत्यधर्मनिष्ठ क्षत्रिय ही देश की रक्षा, और सुशासन दे सकते हैं।

.
अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए हिंदुओं को एक ब्रहमतेज के साथ-साथ क्षात्रबल भी जागृत कर अपना सैन्यीकरण करना होगा। क्षत्रियत्व ही वास्तव में देश की रक्षा कर सकता है। हिन्दू जाति शस्त्र धारण करे। सभी हिंदुओं के पास आत्मरक्षा हेतु अस्त्र-शस्त्र हों, और उनका प्रयोग करना भी आता हो। सरकार को बाध्य किया जाये कि वह नियमों में परिवर्तन करे, और हिंदुओं को अस्त्र-शस्त्र रखने और धर्मरक्षा का अधिकार दे। सत्यधर्मनिष्ठ क्षत्रिय ही देश की रक्षा और सुशासन दे सकते हैं।
२५ अक्तूबर २०२१

No comments:

Post a Comment